Home Breaking News मसूरी में पर्यटकों की कार में लगी आग, मची अफरा-तफरी; मौके पर दमकल की टीम ने बमुश्किल आग बुझाई
Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

मसूरी में पर्यटकों की कार में लगी आग, मची अफरा-तफरी; मौके पर दमकल की टीम ने बमुश्किल आग बुझाई

Share
Share

मसूरी: कैंपटी-मसूरी रोड पर जीरो प्वाइंट के पास एक चलती टैक्सी कार ने अचानक से आग पकड़ ली. जिससे कार आग के गोले में तब्दील हो गई. गनीमत रही कि कार सवार पांच लोग समय रहते नीचे उतर गए. जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया, लेकिन कार पूरी तरह से जल गई. बताया जा रहा है कि इस कार में चालक समेत एक बच्चा और पांच लोग सवार थे.

जानकारी के मुताबिक, आज देर शाम कैंपटी फॉल से घूमकर पर्यटक मसूरी वापस आ रहे थे. जैसे ही वो मसूरी जीरो प्वाइंट के पास कार में से अचानक से धुआं निकलने लगा और देखते ही कार ने आग भी पकड़ ली. ऐसे में कार चालक ने आनन-फानन में अंदर बैठे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला और खुद भी वहां भागकर अपनी जान बचाई. जिसके बाद कार पर भयानक तरीके से जलने लगी.

कार में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर सर्विस और मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची. फायर सर्विस के जवानों ने कार में लगी आग को बुझाया. इसके बाद पुलिस ने क्रेन की मदद से जली हुई कार को सड़क किनारे खड़ा किया, फिर यातायात को सुचारू किया.

कार चालक ने कही ये बात: कार चालक शोएब ने बताया कि वो देहरादून के माजरा से सवारी लेकर उन्हें कैंपटी फॉल घुमाने आया था. वापस आते समय मसूरी जीरो प्वाइंट के पास कार से अचानक धुआं निकलने लगा और एकाएक कार ने आग पकड़ ली. जिसके बाद सभी लोगों ने कार से उतर कर अपनी जान बचाई.

कार का इंश्योरेंस समेत सभी कागजात पूरे हैं. कार में अचानक आग कैसे पकड़ी? उनको मालूम नहीं है, लेकिन हो सकता है कि कार गर्म हो गई होगी, जिसके कारण कार में आग लग गई.– शोएब, कार चालक

क्या बोली पुलिस? मसूरी पुलिस ने बताया कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. फिलहाल, कार सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं, जिन्हें दूसरी कार से उनके गंतव्य तक भेज दिया गया है. आग लगने के मामले में कार चालक से भी पूछताछ की जा रही है.

See also  सड़कों पर फर्राटा भरेगी सिटी बस, सुरक्षा के साथ होगा ये फायदा, हल्द्वानी वासियों को मिली बड़ी सौगात
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...