Home Breaking News यूपी में नीले ड्रम के बाद अब पति को मारकर सूटकेस में भरा, प्रेमी के साथ मिलकर खौफनाक वारदात
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

यूपी में नीले ड्रम के बाद अब पति को मारकर सूटकेस में भरा, प्रेमी के साथ मिलकर खौफनाक वारदात

Share
Share

उत्तर प्रदेश के मेरठ में नीले ड्रम की कहानी पूरी दुनिया जान चुकी है. इसमें एक पत्नी ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति को मारा और फिर टुकड़े टुकड़े कर नीले ड्रम में पैक कर दिया था. ठीक ऐसी ही एक और कहानी उत्तर प्रदेश के देवरिया से आई है. इसमें भी एक पत्नी ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी और लाश को सूटकेस में भरकर 50 किमी दूर ले जाकर खेतों में फेंक दिया है. बड़ी बात यह कि जिस सूटकेस में पति को पैक किया गया, यह वही सूटकेस है जो पति ने अपनी पत्नी को खुश करने के लिए दुबई लाकर गिफ्ट किया था.

पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान देवरिया के मईल थाना क्षेत्र में भटौली गांव के रहने वाले नौशाद के रूप में हुई है. उसका शव करीब 50 किमी दूर तरकुलवां थाना क्षेत्र के पकड़ी छापर पठखौली गांव के बाहर गेहूं के खेत में मिला है. नौशाद दुबई में नौकरी करता था और हाल ही में अपने घर लौटा था. उसकी अनुपस्थिति में उसकी पत्नी रजिया सुल्तान एक युवक के प्रेम में पड़ गई. वहीं नौशाद के घर में रहने की वजह से उसकी पत्नी का प्रेमी से मिलन मुश्किल हो गया था. ऐसे में पत्नी ने अपने प्रेमी को नौशाद की हत्या की सलाह दी और फिर उसके साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया.

खेत में मिला था सूटकेस

पुलिस के मुताबिक गेहूं के खेत में सूटकेश मिलने से हड़कंप मच गया था. इतना महंगा सूटकेस देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सूटकेस को खोला तो अंदर लाश पड़ी थी, जिसकी पहचान नौशाद के रूप में हुई. उसके सिर पर एवं शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट के निशान पाए गए थे. सूचना पर एसपी देवरिया विक्रांत वीर खुद फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड और सर्विलांस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. शव की पहचान होने पर पुलिस ने पड़ताल की तो पता चला कि नौशाद एक हफ्ते पहले ही दुबई से लौटा था. इस जानकारी के बाद पुलिस को पहला शक उसकी पत्नी पर हुआ.

See also  यूपी सरकार ने बड़ी संख्या में किए IPS अफसरों के तबादले, कई जिलों में हुआ फेरबदल; देखें पूरी लिस्ट

पत्नी ने कबूल लिया वारदात

पुलिस ने जब पत्नी रजिया को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने वारदात कबूल लिया. फिर जो कहानी सामने आई, रोंगटे खड़े कर देने वाली थी. रजिया ने बताया कि उसका पति दुबई में था और वह खुद घर में अकेली पड़ गई थी. इसी बीच भांजे रोमान से उसके अवैध संबंध बन गए थे. वह दोनों अक्सर मिलते थे. वहीं पति नौशाद पिछले हफ्ते घर लौटकर उसके प्यार में बाधा बन गया. दोनों ने कई बार मिलने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली तो दोनों ने मिलकर नौशाद को रास्ते से हटाने का फैसला कर लिया. कातिल पत्नी ने बताया कि उन दोनों ने पहले चाकू मारकर पति की हत्या की और फिर सूटकेस में शव भरकर 50 किमी दूर फेंक दिया.

पत्नी को गिफ्ट किया था सूटकेस

पुलिस के मुताबिक नौशाद की माली हालत ठीक नहीं थी. इसलिए वह कई साल से दुबई में रह रहा था. उसने अपनी कमाई से गांव के बाहर जमीन खरीदकर घर बनवाया और इस घर में इन दिनों उसके वृद्ध पिता और उसकी पत्नी रजिया सुल्तान रहती थी. इस बार वह अपनी पत्नी को खुश करने के लिए दुबई से दो बड़े सूटकेश लेकर आया था. उसे क्या पता कि इसी सूटकेश में भरकर उसे फेंक दिया जाएगा. घटना के बाद नौशाद की बहन निशा ने अपनी भाभी और भांजे रोमान के लिए फांसी की मांग की है. एसपी देवरिया विक्रांत वीर के मुताबिक इस वारदात में पत्नी रजिया सुल्तान और भांजा रोमान ही नहीं, रोमान का एक दोस्त हिमांशु भी शामिल है. इन दोनों की तलाश कराई जा रही है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...