Home Breaking News बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

Share
Share

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर गाड़ी को रोकना हंगामा और मारपीट की वजह बन गया।

कार सवार चार लोगों ने सुरक्षाधिकारी समेत उसके सहायक के सिर पर राड से हमला कर सिर फोड़ दिया। खुद को बचाने के लिए सुरक्षाकर्मियों ने मारपीट कर रहे लोगों पर जवाबी प्रहार किया। सिर से खून बहते सुरक्षाकर्मियों का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।

गेट पर आती है 9361 नंबर की कार 

आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी के प्रवेश द्वार पर हुई मारपीट का 2 मिनट 37 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। लाल रंग की एचआर 51 बीवाइ 9361 नंबर की कार गेट पर आती है।

बताया गया कि कार पर स्टीकर नहीं होने पर सुरक्षाकर्मी उसको रोकते हैं।  कार में सवार तीन-चार लोग उतरकर आते हैं। लंबे बाल वाला सफेद शर्ट पहले एक युवक सुरक्षाधिकारी से गाड़ी रोकने पर बहस करने लगता है। वह सुरक्षाधिकारी तेजपाल को धक्का देता है।

हाथ में थी एक लोहे की रॉड

सुरक्षाधिकारी आगे बढ़ता है तो वह युवक पीछे हट जाता है। लंबे बाल वाले व्यक्ति के साथ एक और युवक चेक शर्ट और पीली जींस पहने वीडियो में नजर आता है, जिसके हाथ में एक लोहे की रॉड होती है। वह, लोहे की राड से सीधे सिर पर हमला कर देता है। वहां खड़े अन्य सुरक्षाकर्मी बचाव में डंडे उठा लेते हैं।

वहीं, रखरखाव प्रबंधन की ओर से हेल्प डेस्क पर बैठी युवती मारपीट में बीच बचाव करने और सुरक्षाकर्मियों को रोकने का प्रयास करती है। मारपीट में सुरक्षाधिकारी के सहायक सचिन राठी का सिर भी राड के हमले से फट जाता है। सचिन को 11 टांके लगे हैं। कार सवारों में शामिल एक युवक कार को पीछे बैक करता है।

See also  आर्यन खान ड्रग्स केस पर बॉम्बे हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, शाहरुख खान के दिल का आज क्या हाल?

झगड़े की शुरुआत करने वाला लंबे बाल व सफेद कपड़ा पहने युवक सबसे पहले भाग खड़ा होता है। फिर बाकी कार में बैठकर भाग जाते हैं। बताया जा रहा है कि युवक किराये पर बी-86 नंबर के विला में रहते हैं।

एक दो महीने बाद आते हैं, जिससे उनको सुरक्षाकर्मी पहचानते नहीं थे। कार पर सोसायटी का स्टीकर भी नहीं था। जीतेंद्र और सचिन ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने मेडिकल कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...