Home Breaking News बार एसोसिएशन ने पहलगांव में हुए आतंकी हमले की करी निंदा
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

बार एसोसिएशन ने पहलगांव में हुए आतंकी हमले की करी निंदा

Share
Share
– मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया शोक सभा का आयोजन
– अधिवक्ताओं ने विरोध में जुलूस निकाल कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
ग्रेटर नोएडा। जनपद दीवानी एवं बार एसोसिएशन गौतमबुद्ध नगर ने पहलगांव में हुए आतंकी हमले की निंदा की और शोक प्रस्ताव पारित किया। इस अवसर पर बार के सभी अधिवक्ताओं ने पहले काम बंद कर घटना के विरोध में जुलूस निकाला। जिसके बाद अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम अपनी मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। जिसके बाद बार सभागार में शोक सभा का आयोजन कर सभी मृतकों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर अधिवक्ताओं के विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमेंद्र भाटी एडवोकेट ने और संचालन सचिव अजित नागर एडवोकेट के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर के अध्यक्ष प्रमेंद्र भाटी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुआ आतंकी हमला कायरतापूर्ण, अक्षम्य और घोर निंदनीय है। उन्होंने इस दुखद घटना में अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति शोक संवेदनाएं जताई। इसी के साथ उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर सरकार को धर्म और जाती से ऊपर उठकर बड़ी कार्यवाही आतंकियों के खिलाफ करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कश्मीर घाटी में पर्यटकों पर यह आतंकी हमला किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने हमले में हुई मौत पर संवेदना व्यक्त करते हुए सभी घायल सैलानियों के स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
इस अवसर  पूर्व अध्यक्ष योगेंद्र भाटी, रामशरण नागर, राजेंद्र नागर, राजीव तौंगड, पूर्व सचिव अजित भाटी, वरिष्ठ अधिवक्ता ओमप्रकाश रामनेर, राकेश गौतम, बलबीर सुमन, सूरजपाल राक्षस, जयप्रकाश बुद्धप्रिय, सोरन वर्मा, सुंदर भाटी, रेशराम चौधरी, प्रमोद शर्मा, नीरज भाटी, श्याम सिंह भाटी, कपिल शर्मा, विशाल नागर, अरुण नागर, रामकुमार चौधरी, आदेश बंसल, नीरज सुनपुरा, गजेंद्र चौहान, चरण सिंह भाटी, मुज्जमिल खां, इंसाद अली, यतेंद्र नागर, यशवीर नागर, मोनू नागर, सचिन शर्मा, ललित मावी, दीपक भाटी, निशांत शर्मा, अंकुश शर्मा, रोहित ठाकुर, हर्ष शर्मा, शिवा त्यागी, विशाल त्यागी, के के भाटी, कपिल नागर, पंकज शर्मा, अतुल शर्मा, धर्मेन्द्र जयंत, अरुण पचायतन, शेरशाह गजेन्द्र भाटी, महेश गुप्ता, दिनेश भाटी, विदेश भाटी, बेगराज नागर, आजाद चंदीला, महावीर बसोया, सुरेंद्र बैसोया, कृष्ण भाटी, सुशील शर्मा, शमशाद अली, सी पी सिंह, एस पी सिंह, सचिन भाटी, प्रिंस भाटी, राजकुमार गुर्जर, साजिद, मुकेश कर्दम, राजवीर गांगरोल, लौकेश, अतेंद्र चेची, कुलदीप, विपिन भाटी, दीपक चौधरी, रोहित कोंडली, गंगेलाल यादव, रिंकू यादव, अजय यादव, जानी यादव, दीपक शर्मा, सतपाल यादव, महेश भाटी, विकास शर्मा, सरिता कसाना, अरविंद अंधेल, सरिता कसाना, गंगा भाटी, अर्चना चंदिला, शिमला सागर, सुमन, कविता, विनीता पाल, बॉबी शर्मा, चित्रा आदि लोग मुख्य रूप से मौजूद थे।
See also  RRR के लिए जूनियर एनटीआर को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, मृणाल को बेस्ट डेब्यू का सम्मान
Share
Related Articles