Home Breaking News क्या खच्चर वाले बनकर आए थे आतंकी? पहलगाम से वापस लौटी मॉडल का दावा, धर्म-कुरान पर चौंकाने वाला खुलासा
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

क्या खच्चर वाले बनकर आए थे आतंकी? पहलगाम से वापस लौटी मॉडल का दावा, धर्म-कुरान पर चौंकाने वाला खुलासा

Share
Share

कश्मीर में अनंतनाग के पहलगाम में मंगलवार को आतंकी हमले को लेकर एक बड़ा इनपुट सामने आया है. पहलगाम से वापस लौटी मॉडल एकता तिवारी ने दावा किया है कि जिन आतंकियों का स्केच सुरक्षा एजेंसियों ने जारी किया है, उनमें से दो खच्चर वाले हैं. इन्हीं के साथ वह पहलगाम गई थी, जहां इन्होंने उसके साथ बदसलूकी भी की थी. एकता तिवारी के मुताबिक उन्हें इन खच्चर वालों की हरकतें संदिग्ध लगी थीं, इसलिए उसने इनका वीडियो बना लिया था. अब आतंकियों का स्केच देखने के बाद उन्हें पता चला कि वह मौत के मुंह में से निकलकर आई हैं.

एकता तिवारी के मुताबिक आतंकियों का स्केच देखकर वह चौंक गई थी.उसने तत्काल सीएम हेल्पलाइन 1076 पर कॉल कर पूरी घटना की जानकारी दे दी है. कहा कि उसे खच्चर पर ले जाने वाले दोनों लोगों की तस्वीर आतंकियों के स्केच से पूरा मिल रही है. बताया कि इन आतंकियों ने कुरान न पढ़ने और रुद्राक्ष की माला पहनने को लेकर उनके साथ बदसलूकी की थी. इस संबंध में एकता ने CISF में तैनात अपने रिलेटिव को सूचित कर दिया था. एकता के मुताबिक इनमें से एक खच्चर वाला जूते में कीपैड वाला फोन छिपाकर रखा था.

प्लान-बी था यह आतंकी हमला

वह बार-बार इस फोन को निकालता और किसी से बात करने के बाद उसे वापस जूते में छिपा लेता था. एकता के मुताबिक उसने आतंकियों को बात करते हुए सुन लिया था. वह किसी से कह रहा था कि ब्रेक फेल नहीं हो पाया. घाटी में 35 बंदूकें भेजवा दी है. एकता के मुताबिक पहलगाम में आतंकी हमला इनका प्लान-B था. इनके प्लान-A में किसी गाड़ी का ब्रेक फेल करना था. पहलगाम से लौटकर अपने घर पहुंची एकता ने आतंकियों का स्कैच देखने के बाद टीवी9 से बातचीत की. बताया कि तीन में से दो आतंकी तो खच्चर वाला बनकर उनके साथ ही पहलगाम गए थे.

See also  PM नरेंद्र मोदी के गांव में मिले 2800 साल पुरानी बस्ती के सबूत

IFrame20 लोगों के ग्रुप में गई थी पहलगाम

इस दौरान इन आतंकियों ने उनके और उनके भाई का धर्म पूछा और कुरान नहीं पढ़ने और रुद्राक्ष पहनने को लेकर उनके साथ बदसलूकी की. बैंक की नौकरी छोड़कर मॉडलिंग कर रही एकता तिवारी ने बताया कि 13 अप्रैल को वह अपने परिवार और दोस्तों के साथ मां वैष्णो देवी यात्रा पर निकली थी. यहां से 16 अप्रैल को वह अपने ग्रुप के साथ सोनमर्ग, श्रीनगर की ओर निकल गए और 20 अप्रैल को वह पहलगाम पहुंची थी. एकता के साथ उनके पति, दो बच्चे, भाई के अलावा दोस्तों सहित कुल बीस लोग थे. एकता ने बताया कि उसने पहलगाम के लिए एक खच्चर वाले से बात की थी, लेकिन वह खुद ना जाकर दूसरे खच्चर वालों को उनके साथ भेज दिया था.

स्कैच में दिख रहे आतंकी ने की थी बदसलूकी

अभी वह पहलगाम से करीब छह किमी दूर थे कि एक खच्चर वाले ने पूछा कि तुम कहां से हो, उसने राजस्थान बताया तो उसने पूछा कि कभी अमरनाथ गई हो. एकता ने मना किया तो उसने कहा कि जब जाना होगा तो बता देना, वह बिना रजिस्ट्रेशन के ही पहुंचा देगा. इसी दौरान उसने पूछा कि तुम लोग कुरान क्यों नहीं पढ़ते. इसके जवाब में एकता ने कहा कि उन्हें उर्दू नहीं आती तो वह बोला मैं उर्दू का टीचर हूं. फिर उसने भाई आयुष्मान के साथ रुद्राक्ष की माला को लेकर विवाद किया. जब आयुष्मान ने कहा कि इससे एनर्जी मिलती है तो वह खच्चर को सूनसान रास्ते पर ले जाने लगा. विरोध करने पर उसने भाई की कॉलर तक खींची. इस दौरान उसने एकता के ब्रेस्ट पर भी हाथ मारा.

Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

वीर सावरकर अपमान मामला : राहुल गांधी पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, लखनऊ कोर्ट का समन रद्द करने पर शुक्रवार को सुनवाई

नई दिल्ली। विनायक दामोदर सावरकर के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के मामले में इलाहाबाद...

Breaking Newsव्यापार

पाकिस्तान स्टॉक मार्केट में ताबाही, 2000 अंक से ज्यादा गिरा पाकिस्तान KSE

नई दिल्ली: पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज (PSX) गुरुवार को तेजी से नीचे कारोबार कर...

Breaking Newsखेल

विराट कोहली ने रचा इतिहास, एक साथ क्रिस गेल-बाबर आजम का रिकॉर्ड तोड़कर विश्व क्रिकेट में मचाई खलबली

बेंगलुरु: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग...