Home Breaking News Aaj Ka Panchang 26 April 2025 : आज मासिक शिवरात्रि व्रत, जानें शुभ मुहूर्त कब से कब तक
Breaking Newsअध्यात्मधर्म-दर्शन

Aaj Ka Panchang 26 April 2025 : आज मासिक शिवरात्रि व्रत, जानें शुभ मुहूर्त कब से कब तक

Share
Share

Aaj Ka Panchang 25 April 2025: पंचांग देख कर कार्य करने की परंपरा हिंदू धर्म में सनातन काल से चली आ रही है. आज 25 अप्रैल 2025 को वैशाख माह  के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी और शनिवार है. कोई विशेष कार्य बीच में अटक गया है. उसमें जल्द ही सफलता चाहते हैं तो आज के दिन दूध में थोड़ा-सा केसर मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाएं और ॐ नमो भगवते रुद्राय नमः मंत्र का जप करें. ऐसा करने से कामयाबी की राह आसान होगी.

अगर आप अपनी संतान के भविष्य को लेकर हमेशा चिंतित रहते हैं या आप चाहते हैं कि उसे जीवन में एक बेहतर मार्ग मिल सके, तो मासिक शिवरात्रि के दिन अपनी संतान के हाथों से किसी जरूरतमंद को वस्त्र का दान करवाएं.

आइए जानते हैं आज का शुभ-अशुभ मुहूर्त (Shubh muhurat 27 April 2025), राहुकाल (Aaj Ka Rahu kaal), शुभ योग, ग्रह परिवर्तन, व्रत-त्योहार, तिथि आज का पंचांग (Panchang in Hindi).

आज का पंचांग,26 अप्रैल 2025 (Panchang 26 April 2025)

तिथि त्रयोदशी (25 अप्रैल 2025, सुबह 11.44 – 26 अप्रैल 2025, सुबह 8.44)
पक्ष कृष्ण
वार शनिवार
नक्षत्र उत्तर भाद्रपद, रेवती
योग वैधृति, विष्कंभ
राहुकाल सुबह 09.02 – सुबह 10.40
सूर्योदय सुबह 6.15 – शाम 6.37
चंद्रोदय सुबह 5.03 – शाम 5.24, 27 अप्रैल
दिशा शूल पूर्व
चंद्र राशि मीन
सूर्य राशि मेष

शुभ मुहूर्त, 26 अप्रैल 2025 (Shubh Muhurat 26 April 2025)

ब्रह्म मुहूर्त सुबह 5.13 – सुबह 06.01
अभिजित मुहूर्त सुबह 11.55 – दोपहर 12.46
गोधूलि मुहूर्त शाम 6.24 – शाम 6.49
विजय मुहूर्त दोपहर 2.28 – दोपहर 3.16
अमृत काल मुहूर्त सुबह 1.31 – सुबह 2.56, 27 अप्रैल
निशिता काल मुहूर्त रात 12.04 – प्रात: 12.52, 27 अप्रैल
See also  दोपहर में वाराणसी को प्रधानमंत्री Modi देंगे सौगात, देव दीपावली पर भी होंगे शामिल

26 अप्रैल 2025 अशुभ मुहूर्त (Aaj Ka ashubh Muhurat)

  • यमगण्ड – दोपहर 1.58 – दोपहर 3.36
  • आडल योग – सुबह 6.27 – सुबह 3.39 27 अप्रैल
  • गुलिक काल – सुबह 5.45 – सुबह 7.23
  • विडाल योग – सुबह 5.45 – सुबह 6.27
  • पंचक – सुबह 5.45 – सुबह 3.39, 27 अप्रैल
  • भद्रा – सुबह 8.27 – शाम 6.40
Share
Related Articles
Breaking Newsएनसीआरनोएडा

आभार और आत्मविश्वास से बच्चे हर चुनौती को अवसर में बदलते हैं: ईएमसीटी का प्रेरक सत्र

आज दिनांक 26 अप्रैल 2025 को ईएमसीटी (ईथोमार्ट चैरिटेबल ट्रस्ट) के तत्वावधान...

Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा के विंडसर कंपनी में तेज धमाके के साथ स्टीम बॉयलर फटा, 20 कर्मचारी हुए घायल

नोएडा। नोएडा के थाना सेक्टर-63 क्षेत्र के अंतर्गत सी-122, सेक्टर-63 स्थित विंडसर कंपनी...