Home Breaking News 2200 किसानों को मिलेगा हक, सेक्टर-145 में प्लॉट वितरण का रास्ता साफ
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडानोएडा

2200 किसानों को मिलेगा हक, सेक्टर-145 में प्लॉट वितरण का रास्ता साफ

Share
Share

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के पास सेक्टर-145 में 2200 किसानों को पांच प्रतिशत प्लॉट मिलने का रास्ता साफ हो गया है। शनिवार को प्लॉटों के लिए चिह्नित करीब 31 हेक्टेयर जमीन पर नोएडा प्राधिकरण ने शनिवार को कब्जा ले लिया। कब्जा लेने के बाद इसकी तार-फेंसिंग कर पिलर लगा दिए गए हैं। विरोध की आशंका के चलते शनिवार को प्राधिकरण और पुलिस के बड़े अधिकारी मौजूद थे। अब किसान यहां अपने प्लॉट पर निर्माण शुरू कर सकेंगे।

नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर-145 बेगमपुर गांव में 31.3828 हेक्टेयर जमीन है। नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी महेंद्र प्रसाद ने बताया कि इस गांव की 108.223 हेक्टेयर भूमि के संबंध में अर्जन अधिनियम की धारा के तहत प्रक्रिया सात नवंबर 2007 और 17 मार्च 2008 को जारी की गई थी।

संबंध में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 18 फरवरी 2008 को स्टे ऑर्डर पारित किया था। स्टे ऑर्डर समाप्त होने के बाद हाईकोर्ट ने निर्णय सुनाया। इसके बाद यह मामला सुप्रीम कोर्ट में चला। हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट का आदेश आने के बाद जिला प्रशासन की ओर से 19 जुलाई 2024 को इस जमीन का अवार्ड यानि मुआवजा दर घोषित कर दी गई। इसके बाद उसी साल प्राधिकरण ने जिला प्रशासन के खाते में इन किसानों से संबंधित 102 करोड़ रुपये मुआवजे के रूप में जमा करा दिए। अब तक करीब 70 प्रतिशत किसान मुआवजा उठा चुके हैं।

ओएसडी महेंद्र प्रसाद ने बताया कि जिस जमीन पर शनिवार को प्रशासन ने कब्जा लिया है, उस पर किसी कोर्ट में कोई स्टे ऑर्डर नहीं है। यह प्राधिकरण की अर्जित और कब्जा प्राप्त जमीन है। इस अधिग्रहण के संबंध में प्रतिकर बढ़ाने का एक वाद लंबित है। ऐसे में भविष्य में न्यायालय की तरफ से प्रतिकर बढ़ाने का आदेश आता है तो उसका पालन किया जाएगा।

See also  Zomato ने एंप्लॉयीज को नौकरी से निकालना शुरू किया, 3% कर्मचारियों के होंगे इस्तीफे
Share
Related Articles
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

एक्ट्रेस से प्रोड्यूसर बनीं गीता बसरा, पति हरभजन सिंह के साथ शुरू किया अपना प्रोडक्शन हाउस

हैदराबाद: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और वर्तमान में कमेंटेटर हरभजन ने वाइफ और गीता...

Breaking Newsव्यापार

EPFO ने बदल दिए ये दो नियम… मुश्किल काम हुआ आसान, फटाफट होगा अकाउंट ट्रांसफर!

नई दिल्ली: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने नौकरी बदलने पर पीएफ खाते...

Breaking Newsखेल

विराट कोहली और केएल राहुल में हुई जोरदार बहस, RCB की जीत से पहले दिखा चौंकाने वाला नजारा

रविवार को अरुण जेटली स्टेडियम में हुए मुकाबले में विराट कोहली और...