Home Breaking News प्रयागराज में बुजुर्ग दंपती की हत्या से सनसनी, पुलिस ने एक संदिग्ध को पकड़ा
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

प्रयागराज में बुजुर्ग दंपती की हत्या से सनसनी, पुलिस ने एक संदिग्ध को पकड़ा

Share
Share

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. नैनी स्थित एडीए कॉलोनी में अकेले रह रहे बुजुर्ग दंपत्ति की अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी. मृतकों की पहचान 65 वर्षीय अरुण कुमार श्रीवास्तव और उनकी 60 वर्षीय पत्नी मीना श्रीवास्तव के रूप में हुई है. अरुण कुमार रिटायर्ड एफसीआई अधिकारी थे.

जानकारी के मुताबिक, दोनों बुजुर्ग पिछले काफी समय से अकेले रह रहे थे. पुलिस के अनुसार, घटना की रात कुछ लोग उनके घर में काम करने आए थे, जिसमें बिजली का कार्य करने वाला एक युवक भी शामिल था. संदेह जताया जा रहा है कि इसी युवक ने घटना को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि जब हमला हुआ तब अरुण कुमार श्रीवास्तव की मौके पर ही मौत हो गई.

वहीं, गंभीर रूप से घायल मीना श्रीवास्तव को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने भी दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जुट गए. सूचना पर पुलिस बल भी तत्काल पहुंचा और घटनास्थल को अपने कब्जे में लेकर गहन जांच शुरू कर दी.

मामले में DCP ने कही ये बात

डीसीपी विवेक चंद्र यादव ने बताया कि दंपत्ति ने कुछ लोगों को बिजली का काम कराने के लिए बुलाया था. फिलहाल पुलिस उन सभी संदिग्धों की तलाश कर रही है और जल्द ही मामले का खुलासा किए जाने का दावा कर रही है. हत्या के पीछे लूटपाट, पुरानी रंजिश या अन्य किसी कारण की भी आशंका जताई जा रही है. हालांकि, अभी तक किसी बात की पुष्टि नहीं हुई है.

See also  राजद्रोह कानून को चुनौती: केंद्र ने याचिकाओं पर जवाब देने के लिए सुप्रीम कोर्ट से मांगा समय
Share
Related Articles
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

‘मैं गाड़ी से कूद जाऊंगी लेकिन…’ पाकिस्तान जाने के सवाल पर यह क्या बोल गईं सीमा हैदर?

जेवर। पाकिस्तान से लगभग दो वर्ष पूर्व जेवर के रबूपुरा में अपने प्रेमी...