गुवाहाटी: बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई क्योंकि हाल ही में एक एक्टर को असम में मृत पाया गया. अभिनेता का शव रविवार शाम को मिला. उनकी पहचान रोहित बासफोर के रूप में हुई है. रोहित को मशहूर हिंदी सीरीज ‘फैमिली मैन 3’के जाना जाता है.उनके परिवार के सदस्यों के अनुसार रोहित एक महीने पहले मुंबई से गुवाहाटी अपने घर आए थे. रोहित बचफर रविवार को कुछ दोस्तों के साथ घूमने गए थे.
परिवार ने दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप
एक्टर दोपहर करीब 12.30 बजे बरसापारा स्थित अपने घर से निकले थे. दोपहर बाद से ही परिवार का रोहित से संपर्क टूट गया था. रात में एक दोस्त ने परिजनों को फोन कर बताया कि रोहित का एक्सीडेंट हो गया है. लेकिन परिजनों ने जाकर देखा तो रोहित एक निजी अस्पताल में मृत पड़ा था. बताया जा रहा है कि एसडीआरएफ ने रात में ही रोहित का शव बरामद कर अस्पताल भिजवाया. इस बीच परिजनों ने आरोप लगाया कि चारों दोस्तों ने पूरी प्लानिंग करके रोहित की हत्या की है. परिजनों की शिकायत के अनुसार एक सप्ताह पहले रोहित का अपने तीन दोस्तों से पार्किंग को लेकर झगड़ा हुआ था. तभी तीनों दोस्तों ने रोहित को जान से मारने की धमकी दी थी.
इन तीनों दोस्तों के साथ रोहित घूमने गया था जिनके नाम रंजीत बसफर, अशोक बसफर और धरम बसफर हैं. परिजनों ने जिमनास्टिक सेंटर के मालिक समेत तीन दोस्तों के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई है.क्योंकि सेंटर के मालिक अमरदीप ने रोहित को घूमने के लिए बुलाया था.इस बीच सोमवार को जीएमसीएच के शवगृह में रोहित का पोस्टमार्टम कराया गया.
घटना के बारे में बात करते हुए परिजनों ने बताया, ‘शनिवार को अमरदीप सर ने मेरे बेटे को फोन किया था, उसे बुलाया गया और मार दिया गया. जानें के बाद उसका फोन बंद आ रहा था. न बाइक, न मनीबैग और उसे मारकर नदी में फेंक दिया गया जहां उसका शव मिला’.