Home Breaking News बीवी को पसंद नहीं थी शौहर की दाढ़ी, नहीं लगता था रोमांटिक, सफाचट देवर संग भाग गई पत्नी
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

बीवी को पसंद नहीं थी शौहर की दाढ़ी, नहीं लगता था रोमांटिक, सफाचट देवर संग भाग गई पत्नी

Share
Share

उत्तर प्रदेश के मेरठ से अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां के पति की दाढ़ी पसंद नहीं आने पर पत्नी देवर के साथ फरार हो गई. बदनामी की डर से मौलाना पति ने पहले तो खुद और रिश्तेदारों की मदद से पत्नी व भाई की तलाश की, लेकिन उनका पता नहीं चल सका. थक-हारकर मौलाना पति ने पुलिस को तहरीर देकर पत्नी और भाई की बरामदगी की गुहार लगाई.

मामाला लिसाड़ी गेट के उज्जवल गार्डन का है. यहां के एक मौलाना का निकाह सात महीने पहले इंचौली की युवती के साथ हुआ. शादी के बाद दुल्हन को मौलाना पति की दाढ़ी पसंद नहीं आई. वह लगातार पति पर दाढ़ी काटने का दबाव बनाने लगी. उसका कहना था कि निकाह परिजनों ने दबाव बनाकर की है. अगर साथ रहना है तो दाढ़ी कटवानी पड़ेगी.

मौलाना ने गुमशुदगी दर्ज कराई

पत्नी की जिद्द पर मौलाना ने दाढ़ी काटने से इनकार कर दिया. इसके साथ ही पत्नी के परिजनों को मामले से अवगत कराया. इसी बीच मौलाना की पत्नी का प्रेम-प्रसंग अपने देवर से हो गया. एक दिन वह काम से घर से बाहर गया था. तभी मौके का फायदा उठाकर दो माह पहले दोनों फरार हो गए. मौलाना ने पत्नी और भाई की गुमशुदगी दर्ज कराई. जांच के दौरान पता चला है कि महिला लुधियाना में है.

आजाद खयालात की है पत्नी

मौलाना पति ने बतायसा कि पत्नी शुरू से आजाद खयालात की है. उसे मेरी दाढ़ी पसंद नहीं है. वह बार-बार दाढ़ी काटने का दबाव बनाती थी. इसी बीच वह मेरे छोटे भाई के साथ फरार हो गई. पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति ने शिकायत पत्र दिया है. बताया कि उसकी पत्नी अपने देवर के साथ घर से भाग गई है. दोनों की गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दिया गया है. महिला की लोकेशन लुधियाना में मिली है. उनकी बरामदगी के लिए टीम को लगाया है.

See also  दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल का एक और चुनावी वादा, आप की सरकार बनी तो भ्रष्टाचार पर होगा प्रहार
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

चाय ठंडी लाने पर बीमाकर्मी को टोकना भारी पड़ा, आग बाबूला होकर सिर में मारी केतली, आरोपी अरेस्ट

नोएडा। नोएडा सेक्टर-18 के ओसियन कॉम्प्लेक्स की बीमा कंपनी में काम करने वाले...

Breaking Newsएनसीआरनोएडा

नोएडा की पुरानी इमारतें कितनी मजबूत, जुलाई से शुरू की जाएगी जांच

नोएडा शहर की पुरानी बहुमंजिला इमारतों का स्ट्रक्चरल ऑडिट इस साल जुलाई...

Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडानोएडा

न्यू नोएडा की जमीनों पर लगेंगे बोर्ड, जमीन खरीदने पर होगा एक्शन

नोएडा। दादरी नोएडा गाजियाबाद विशेष निवेश क्षेत्र (डीएनजीआइआर) के रूप में विकसित होने...