उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के मकीमपुरा गांव में मंगलवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां 25 वर्षीय युवक की प्रेम प्रसंग के चलते लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान मुजफ्फरनगर के एटावा गांव निवासी अनिल के रूप में हुई है.
डंडों से हमला किया
पुलिस के अनुसार, अनिल मंगलवार को अपने भाई के ससुराल मकीमपुरा गांव आया था. रात के समय किसी बात को लेकर विवाद हुआ और देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि अनिल पर डंडों से हमला कर दिया गया. उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
आरोपी निखिल गिरफ्तार
बागपत के पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार राय ने बताया कि इस मामले में अनिल के भाई की शिकायत पर निखिल नामक युवक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी निखिल को गिरफ्तार कर लिया गया है.
बिनौली थाना प्रभारी शिवदत्त ने बताया कि अनिल के सिर और चेहरे पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह मामला एक महिला से प्रेम प्रसंग से जुड़ा हो सकता है, जो निखिल के ही गांव की रहने वाली है.
पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और अन्य पहलुओं को भी खंगाला जा रहा है. गांव में इस घटना के बाद से तनाव का माहौल बना हुआ है और एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.