नई दिल्ली : जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच भारत ने बुधवार को एक बड़ा कदम उठाते भारत ने पाकिस्तान से आने वाली सभी उड़ानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया है.
जारी किए गए इस नोटम के तहत भारत ने 30 अप्रैल से 23 मई 2025 तक अपने एयरस्पेस को सभी पाकिस्तान-रजिस्टर्ड और सैन्य विमानों के लिए बंद करने की घोषणा की है. इस दौरान भारतीय हवाई क्षेत्र में किसी भी पाकिस्तानी विमान को प्रवेश की इजाजत नहीं होगी.
इससे पहले आज शाम पीएम मोदी ने सेना प्रमुख से मुलाकात की थी. इस बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर और एनएसए अजित डोभाल भी मौजूद रहे. बता दें कि पाकिस्तान पहले ही भारत के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर चुका है. इस निर्णय से स्पष्ट किया गया है कि किसी भी उकसावे के हालात में भारत कड़ा जवाब देगा. मालूम हो कि पिछले कुछ दिनों से एलओसी पर पाकिस्तान के द्वारा लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया जा रहा है.
एयर स्पेस पर रोक से पाकिस्तान पर क्या होगा असर?
बताया जाता है कि भारत के द्वारा अब आधिकारिक रूप से अपने एयर स्पेस को प्रतिबंधित कर जाने से पाकिस्तानी एयरलाइनों को कुआलालंपुर जैसे दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों तक जाने के लिए चीन या फिर श्रीलंका जैसे देशों से होकर लंबा रास्ता अपनाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.