Home Breaking News मंडप से गर्लफ्रेंड ने दूल्हा किया किडनैप, दुल्हन करती रही वरमाला का इंतजार, मोहब्बत में दबंगई की अनोखी वारदात
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

मंडप से गर्लफ्रेंड ने दूल्हा किया किडनैप, दुल्हन करती रही वरमाला का इंतजार, मोहब्बत में दबंगई की अनोखी वारदात

Share
Share

झांसी: झांसी के रक्सा थाना क्षेत्र के डेली गांव में एक दिलचस्प घटना सामने आई है, जहां शादी के मंडप में पहुंचकर प्रेमिका ने दूल्हे को ही अगवा कर लिया. प्रेमिका ने दूल्हे को अपनी कार में डालकर सीधे थाने पहुंचा दिया, जहां दोनों पक्षों के बीच लंबी पंचायत हुई. प्रेमिका का दावा था कि उसके और दूल्हे के बीच 10 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है. अंत में समझौते के बाद प्रेमिका दूल्हे को लेकर मध्यप्रदेश के दतिया स्थित अपने गांव चली गई, जहां दोनों की शादी होने वाली है.

दूल्हे ने किया था शादी का वादा

प्रेमिका ने बताया कि वह और दूल्हा सनी पिछले 10 साल से एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे. सनी ने उससे शादी करने का वादा भी किया था, लेकिन अब वह दूसरी लड़की से शादी कर रहा था. जैसे ही उसे इस बात की भनक लगी वह सीधे वहां आ धमकी जहां उसके प्रेमी की शादी हो रही थी. प्रेमिका ने सख्त फैसला लिया और कहा कि वह ऐसा नहीं होने देगी. अपनी पूरी मेहनत और दोस्तों की मदद से उसने सनी को मंडप से उठाया और थाने लेकर पहुंची.

थाने में हुई लंबी पंचायत

थाने में दोनों परिवारों के बीच घंटों चली पंचायत के बाद, आखिरकार सनी ने युवती से शादी करने को लेकर अपनी रजामंदी दी. युवती ने सनी से अपनी शादी का वादा लिया और उसे मध्य प्रदेश स्थित दतिया अपने घर लेकर चली गई, जहां अब दोनों की शादी की तैयारियां हो रही है. रक्सा थानाध्यक्ष शिवकुमार के ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच सुलह हुई और समझौता होने के बाद दूल्हे सनी को लेकर उसकी प्रेमिका अपने गांव दतिया चली गई. अब वहां दोनों की शादी होगी. पुलिस का कहना है कि मामला पूरी तरह से समझौते के बाद हल हो गया है. इस दिलचस्प घटनाक्रम में दोनों परिवारों की सहमति से फैसला हुआ.

See also  प्रेमिका के परिजनों ने पीटा तो किशोर ने दी जान: लड़की से मिलने की बात पर थे नाराज, आरोपी परिवार घर में ताला लगाकर फरार
Share
Related Articles
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

शिलान्यास से पहले Film City का नक्शा कराना होगा पास, निर्माण में देरी पर 1.5 लाख प्रतिदिन जुर्माना

ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में नोएडा फिल्म सिटी के निर्माण...

Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

अज्ञात वाहन की टक्कर से ट्रक चालक की मौत, एक अन्य हादसे में महिला घायल

नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक बार फिर तेज रफ्तार कार का...