Home Breaking News पीएम मोदी ने किया वेव्स अवार्ड का एलान, कहा- भारत के पास कहानियों का खजाना
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

पीएम मोदी ने किया वेव्स अवार्ड का एलान, कहा- भारत के पास कहानियों का खजाना

Share
Share

मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लेबर डे के मौके पर वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) का उद्घाटन किया. वेव्स समिट में बॉलीवुड से लेकर साउथ के दिग्गज कलाकारों ने शिरकत की.समिट ने पीएम ने भारत के मीडिया, मनोरंजन और डिजिटल क्रिएटीविटी को ग्लोबल लेवल पर स्थापित करने की बात की. जानें क्या है वेव्स समिट? और इसकी शुरुआत का उद्देश्य क्या है.

क्या है WAVES SUMMIT 2025?

मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आज वेव्स समिट 2025 की शुरुआत हुई. यह समिट 4 दिन तक चलेगी. इसमें दुनियाभर के कलाकारों, स्टार्टअप, इंडस्ट्रीयलिस्ट को एक साथ लाया जा रहा है जिसमें 90 देशों से ज्यादा के हजारों क्रिएटर्स, कंपनियां और स्टार्टअप इससे जुड़ेंगे. इसीलिए वेव्स 2025 की टैगलाइन है, ‘कनेक्टिंग क्रिएटर्स, कनेक्टिंग कंट्रीज’.

वेव्स समिट 2025 का उद्देश्य क्रिएटीविटी और डिजिटल कंटेंट के साथ भारत को ग्लोबल पावर के तौर पर स्थापित करना है.इसमें ब्रॉडकास्टिंग, फिल्म, डिजीटल मीडिया, इन्फोटेनमेंट जैसी फील्ड के बारे में जानकारी दी जाएगी. पीएम मोदी ने इस समिट में क्रिएटीविटी इकोनॉमी की बात की और कहा कि भारत फिल्म प्रोडक्शन, डिजिटल कंटेंट, फैशन, म्यूजिक का ग्लोबल हब बन रहा है.

पीएम मोदी ने किया वेव्स अवार्ड का एलान

पीएम मोदी ने भारतीय सिनेमा के दिग्गजों के सामने समिट को संबोधित करते हुए बड़ा अनाउंसमेंट किया है. उन्होंने कहा, ‘अभी तो वेव्स में कई खूबसूरत वेव्स आना बाकी है, अभी इसमें वेव्स अवार्ड्स भी लॉन्च होने वाले हैं जो आर्ट और क्रिएटीविटी की दुनिया में सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड होंगे. साथियों कंटेंट क्रिएशन के लिए भारत के पास कई महान गाथाएं और सुनहरा इतिहास है जो इसमें क्रिएटर्स की बहुत मदद करेगा’.

See also  प्रेमिका की हाथ की नस और अंगुली काटी, हाईवे पर फेंककर फरार हुआ प्रेमी

वेव्स समिट 2025 चार दिनों तक चलेगा जिसकी शुरुआत आज हुई है. इसमें बॉलीवुड सितारों से लेकर साउथ के दिग्गज सितारे और फिल्म मेकर्स शामिल हुए. समिट में शाहरुख खान, अक्षय कुमार, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, एस एस राजामौली, मोहनलाल, रजनीकांत, मिथुन चक्रवर्ती, हेमा मालिनी, चिरंजीवी, दीपिका पादुकोण, बॉबी देओल, शाहिद कपूर,मीरा राजपूत, विक्की कौशल, सारा अली खान, सैफ अली खान जैसे सितारे शामिल हुए.

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

हमले के डर से इस्लामाबाद में भारी दहशत, ईरान ने की भारत-पाकिस्तान से संयम बरतने की अपील

इस्लामाबाद: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान को भारत से...