Home Breaking News गुजरात ने प्लेऑफ के लिए बढ़ाए कदम, तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंचा; सनराइजर्स की उम्मीदें धूमिल
Breaking Newsखेल

गुजरात ने प्लेऑफ के लिए बढ़ाए कदम, तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंचा; सनराइजर्स की उम्मीदें धूमिल

Share
Share

अहमदाबाद: गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल 2025 के 51वें मैच में 38 रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ गुजरात ने 10 मैचों में 7 जीत के साथ 14 अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर कब्जा कर लिया है. वहीं हैदराबाद की टीम आईपीएल 2025 के प्लेऑफ से लगभग बाहर हो गई है. एसआरएच 10 मैच के बाद 7 हार के बाद 6 अंकों के साथ 9वें स्थान पर मौजूद हैं.

गुजरात ने हैदराबाद को 10 रनों से हराया

इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीत और गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 224 रन बनाए. हैदराबाद जीत के लिए मिले 225 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 186 रन ही बना पाई और 38 रनों से मैच हार गई.

अभिषेक की अर्धशतकीय पारी गई बेकार

गुजरात से जीत के लिए मिले 225 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा रन अभिषेक शर्मा ने बनाए. उन्होंने 41 बॉल में 4 चौके और 6 छक्कों के साथ 74 रनों की पारी खेली. ट्रेविस हेड ने 20 और हेनरिक क्लासेन ने 23 रनों का योगदान दिया. ईशान किशन सिर्फ 13 रन बना पाए. इसके बाद कोई अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया और टीम हार गई. गुजरात के लिए मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने 2-2 विकेट चटकाए जबकि इशांत शर्मा और गेराल्ड कोएट्जी को 1-1 विकेट मिला.

See also  बेटी के झूठे अपहरण में पिता व मामा गिरफ्तार

गिल और बटलर ने लगाए अर्धशतक

इससे पहले गुजरात टाइटंस के लिए शुभमन गिल और जोस बटलर ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. गिल ने 38 बॉल में 10 चौके और 3 छक्कों के साथ 76 रनों की पारी खेली. बटलर ने 34 बॉल में 3 चौके और 4 छक्कों के साथ 64 रनों की पारी खेली. इन दोनों के अलावा साई सुदर्शन ने भी 23 बॉल में 48 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 9 चौके लगाए. उनके अलावा वाशिंगटन सुंदर ने 16 बॉल में 21 रनों का योगदान दिया. हैदराबाद के लिए जयदेव उनादकट ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए. पैट कमिंस और जीशान अंसारी ने 1-1 विकेट चटकाया.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Bharti Airtel और Tata Group के DTH बिजनेस का अब नहीं होगा मर्जर, खत्म हुई बातचीत

नई दिल्ली: भारती एयरटेल और टाटा समूह ने अपने डायरेक्ट-टू-होम (डीटीएच) कारोबार भारती...

Breaking Newsखेल

मोहम्मद शमी को जान से मारने की धमकी, भाई हसीब ने दर्ज कराई FIR

अभी कुछ दिन पहले ही टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर...