Home Breaking News दुनिया के टॉप 10 सबसे अमीर एक्टर्स में शाहरुख भी शामिल, ब्रैड पिट और टॉम हैंक्स जैसे कई हॉलीवुड सितारों से आगे
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

दुनिया के टॉप 10 सबसे अमीर एक्टर्स में शाहरुख भी शामिल, ब्रैड पिट और टॉम हैंक्स जैसे कई हॉलीवुड सितारों से आगे

Share
Share

हैदराबाद: हॉलीवुड और बॉलीवुड दोनों ही फिल्मों के सितारे सिर्फ स्क्रीन पर चमकते ही नहीं बल्कि इससे बहुत ज्यादा दौलत भी कमाते हैं. पिछले कुछ सालों में, कई एक्टर्स ने अपने फिल्मी करियर के साथ अलग अलग बिजनेस से पैसे कमाए. आज के टॉप सेलेब्स सिर्फ फिल्मों से मिलने वाले पैसे या फीस पर निर्भर नहीं हैं, वे स्मार्ट निवेश, ब्रांड एंडोर्समेंट और कमर्शियल एड के जरिए भी पैसे कमा रहे हैं. वहीं कुछ स्टार्स का तो खुद के प्रोडक्शन हाउस भी होते हैं.

दुनिया के टॉप 10 एक्टर्स में शुमार हुए SRK

हाल ही में एक मैगजीन ने दुनिया के टॉप 10 सबसे अमीर एक्टर्स की लिस्ट जारी की और यह इसमें कोई दोराय नहीं हैं कि इन सितारों ने सिर्फ एक्टिंग करके यह दौलत नहीं कमाई है. उनकी कमाई में एक्टिंग के अलावा स्मार्ट इन्वेस्टमेंट, ब्रांड एंडोर्समेंट भी शामिल हैं. जो सिल्वर स्क्रीन से भी ज्यादा कमाई करवाते हैं. जिससे एक्टर्स की कमाई में इजाफा होता है. शाहरुख एक्टिंग के अलावा खुद फिल्में भी प्रोड्यूस करते हैं. उनके प्रोडक्शन हाउस का नाम रेड चिलीज एंटरटेनमेंट है.

इन हॉलीवुड अभिनेताओं को छोड़ा पीछे

बॉलीवुड के बादशाह ने ना सिर्फ इस लिस्ट में एक अच्छी रैंक हासिल की बल्कि कई हॉलीवुड अभिनेताओं को पीछे भी छोड़ दिया है. इसके साथ ही वे अकेले भारतीय एक्टर हैं जिन्होंने इस लिस्ट में जगह बनाई है. शाहरुख ने दुनियाभर के टॉप 10 अमीर एक्टर्स की लिस्ट में चौथी रैंक हासिल की है. उनकी नेटवर्थ 876.5 मिलियन डॉलर (7400 करोड़ रुपये) है. शाहरुख बॉलीवुड के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर्स में शुमार हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक वे एक फिल्म के 150-250 करोड़ रुपये लेते हैं.

See also  Coimbatore Blast Case: तीन राज्यों में 60 ठिकानों पर छापामारी, क्या है कोयंबटूर कार ब्लास्ट केस?

फिल्म के अलावा शाहरुख के बिजनेस

2023 में रिलीज हुई किंग खान की जवान और पठान दोनों की बॉक्स ऑफिस पर टोटल कमाई 2000 करोड़ से ज्यादा थी. दोनों फिल्मों ने कमाई के कई रिकॉर्ड्स तोड़े थे. वह कई लीगों में एक क्रिकेट टीम के मालिक हैं. जैसे आईपीएल में वे कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक हैं. इसके अलावा वह अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट चलाते हैं, जिसने ‘जवान’ समेत बॉलीवुड की कुछ सबसे बड़ी हिट फिल्में बनाई हैं. इसके अलावा, शाहरुख कई हाई-प्रोफाइल एंडोर्समेंट डील का चेहरा हैं, जिससे उनकी नेटवर्थ में इजाफा हुआ है.

दुनिया के टॉप 10 अमीर एक्टर्स की लिस्ट

  1. अर्नोल्ड श्वार्जनेगर ($1.49 बिलियन)
  2. ड्वेन ‘द रॉक’ जॉनसन ($1.19 बिलियन)
  3. टॉम क्रूज ($891 मिलियन)
  4. शाहरुख खान (876.5 मिलियन डॉलर)
  5. जॉर्ज क्लूनी ($742.8 मिलियन)
  6. रॉबर्ट डी नीरो ($735.35 मिलियन)
  7. ब्रैड पिट ($594.23 मिलियन)
  8. जैक निकोलसन ($590 मिलियन)
  9. टॉम हैंक्स ($571.94 मिलियन)
  10. जैकी चैन ($557.09 मिलियन)
Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

हमले के डर से इस्लामाबाद में भारी दहशत, ईरान ने की भारत-पाकिस्तान से संयम बरतने की अपील

इस्लामाबाद: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान को भारत से...