Home Breaking News पीएम शहबाज का यूट्यूब अकाउंट भारत में बंद, कई क्रिकेटर्स के इंस्टाग्राम भी ब्लॉक
Breaking Newsराष्ट्रीय

पीएम शहबाज का यूट्यूब अकाउंट भारत में बंद, कई क्रिकेटर्स के इंस्टाग्राम भी ब्लॉक

Share
Share

नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भारत में बैन लगा दिया है. इसके साथ-साथ पाक के सूचना और प्रसारण मंत्री अताउल्लाह तरार के भी सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ को भी बैन कर दिया है. जानकारी के मुताबिक भारत सरकार ने कई और लोगों पर भी इस तरह की सख्त कार्रवाई की है.

जब शहबाज शरीफ का यूट्यूब चैनल सर्च किया गया तो एक मैसेस आया कि ये कॉन्टेंट राष्ट्रीय सुरक्षा या सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित सरकार के आदेश के कारण यह देश में उपलब्ध नहीं है. सरकार द्वारा हटाए जाने के अनुरोधों के बारे में अधिक जानकारी के लिए, कृपया Google ट्रांसपेरेंसी रिपोर्ट देखें.

इसके अलावा केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के सूचना प्रसारण मंत्री अताउल्लाह तरार के सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर भी बैन लगाया है. इससे पहले तरार ने बुधवार को एक प्रेस वार्ता में दावा करते हुए कहा कि हमको खुफिया जानकारी मिली है कि हिंदुस्तान अगले 24 से 36 घंटों के अंदर पाकिस्तान पर हमला कर सकता है. इसीके मद्देनजर भारत ने यह कदम उठाया है.

इससे पहले भारत ने पाकिस्तान के करीब 16 यूट्यूब चैनलों को बैन किए थे. बता दें, गृह मंत्रालय की सिफारिश के बाद यह कार्रवाई की गई थी. यूट्यूब हैंडल पर प्रतिबंध लगाने के बाद, वर्तमान और पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटरों के इंस्टाग्राम हैंडल भी शुक्रवार को भारत में रोक दिए गए थे. जिन खिलाड़ियों के सोशल मीडिया हैंडल देश में रोक दिए गए थे, उनमें बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, शाहीन अफरीदी, शोएब मलिक, शोएब अख्तर और कई अन्य शामिल हैं. इससे पहले, आतंकी हमले के बाद शाहिद अफरीदी, कामरान अकमल, बासित अली और शोएब अख्तर के यूट्यूब चैनलों पर भी भारत में प्रतिबंध लगा दिया गया था. पाकिस्तान के अन्य प्रतिबंधित यूट्यूब चैनलों की सूची में डॉन न्यूज, समा टीवी, एआरवाई न्यूज, बोल न्यूज और जियो न्यूज जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं. अन्य यूट्यूब चैनल हैं इरशा भट्टी, रफ़्तार, द पाकिस्तान रेफरेंस, समा स्पोर्ट्स, जीएनएन, उजैर क्रिकेट, उमर चीमा एक्सक्लूसिव, अस्मा सिराज़ी, मुजीब फारूक, सुनो न्यूज़ और रज़ी नामा.

See also  शर्मनाक: 60 साल के पूर्व इंटेलिजेंस ब्यूरो अधिकारी ने नाबालिग से की हैवानियत, जांच में जुटी पुलिस

पहलगाम आतंकी हमले के बाद उठाया कदम

बता दें, 22 अप्रैल को पहलगाम की बैसरन घाटी में निहत्थे सैलानियों पर आतंकियों ने निर्ममता से गोली चलाई थी, जिसमें करीब 26 लोगों की मौत हो गई थी. मृतकों में एक नेपाली नागरिक भी शामिल था.

Share
Related Articles
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

शिलान्यास से पहले Film City का नक्शा कराना होगा पास, निर्माण में देरी पर 1.5 लाख प्रतिदिन जुर्माना

ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में नोएडा फिल्म सिटी के निर्माण...

Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

अज्ञात वाहन की टक्कर से ट्रक चालक की मौत, एक अन्य हादसे में महिला घायल

नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक बार फिर तेज रफ्तार कार का...