उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां बड़हलगंज थाना क्षेत्र के चौतीसा गांव में एक रिटायर्ड होमगार्ड ने नशे की हालत में अपनी लाइसेंसी बंदूक से अपने बड़े बेटे और छोटी बहू को गोली मार दी. गोली बेटे के सीने और बहू के हाथ व पेट में लगी. इसके बाद दोनों को बड़हलगंज सीएचसी ले जाया गया, जहां से डॉक्टर ने उन्हें गोरखपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया. हालत गंभीर देखते हुए गोरखपुर जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जहां देर रात इलाज के दौरान बेटे की मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में लेकर बंदूक बरामद कर ली है. इस घटना की वजह घरेलू कलह बताया जा रहा है.
आरोपी पिता हरि यादव, जो रिटायर्ड होमगार्ड है, शराब के नशे में घर पहुंचा था. परिजन ने इस पर आपत्ति जताई. इससे नाराज हरि ने लाइसेंसी बंदूक निकाली और अपने बेटे अनूप के सीने में गोली मार दी, जबकि बहू सुप्रिया के बाएं हाथ और पेट में गोलियां लगीं. गोली चलने की आवाज से गांव में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी हरि यादव को बंदूक सहित गिरफ्तार कर लिया.
शराब के नशे में मारी गोली
स्थानीय लोगों के अनुसार, हरि यादव को शराब की लत है और अक्सर नशे में घर में विवाद करता था. फिलहाल इस घटना से परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है. स्थानीय लोगों के अनुसार, हरि यादव ने अपनी बंदूक से पहले दो फायर किए. उसके बाद उसने दोबारा बंदूक लोड कर ली, लेकिन तब तक गोली चलने की आवाज पर गांव वाले पहुंच गए. उन लोगों ने हरि यादव को पकड़ लिया. पुलिस ने थाने में दोनों लोड गोली बंदूक से बाहर निकाली, इस घटना से आरोपी हरि यादव को कोई भी अफसोस नहीं है.
जिस समय यह घटना हुई, उसी समय मृतक अनूप की पत्नी एक शादी समारोह में गई हुई थी और छोटी बहू का पति दुबई में नौकरी करता है और वह वहीं पर है. मृतक अनूप के तीन बेटे व दो बेटियां हैं सभी बच्चे अपने मां के साथ गए हैं.
स्थानीय लोगों के अनुसार, एक ही घर में हरि यादव की पत्नी विमला देवी अपने बड़े बेटे अनूप के साथ रहती है. जबकि हरि यादव अपनी छोटी बहू वह बच्चों के साथ रहता है. शनिवार को आरोपी हरि यादव नशे की हालत में घर आया था और अपने बीटीसी लड़ाई करने लगा बात इतनी बढ़ गई की हाथापाई तक पहुंच गई और नतीजा गोली चलने तक आ गया जिससे बड़े बेटी अनूप की मौत भी हो गई.
पुलिस ने हथियार को किया बरामद
फिलहाल इस घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से बंदूक बरामद कर लिया है. उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस मामले में एसपी साउथ जितेंद्र कुमार ने बताया कि आपस में विवाद के दौरान पिता ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग कर दी, जिसके बाद बेटे की इलाज के दौरान मौत हो गई है, जबकि उनकी छोटी बहू घायल है, जिनका इलाज चल रहा है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.