Home Breaking News गुजरात से आकर सीमा हैदर पर किया जानलेवा हमला, दबाया गला, कहा- मुझ पर काला जादू किया
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

गुजरात से आकर सीमा हैदर पर किया जानलेवा हमला, दबाया गला, कहा- मुझ पर काला जादू किया

Share
Share

नोएडा: पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान से तनाव बढ़ गया है। पड़ोसी मुल्क से अपने पति को छोड़कर आई सीमा हैदर (Seema Haider) भी सुर्खियों में हैं। ग्रेटर नोएडा से सटे रबूपुरा में प्रेमी सचिन मीणा से शादी करके रह रहीं सीमा के घर में देर शाम एक अंजान शख्स घुस आया और जानलेवा हमले की कोशिश की। सीमा हैदर के शोर मचाने पर परिजन और पड़ोसियों ने आरोपी को पकड़ लिया, जिसने काला जादू किए जाने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गुजरात से ग्रेटर नोएडा आया हमलावर

पुलिस के मुताबिक इस वारदात में शामिल आरोपी गुजरात से बस पकड़कर यहां तक आया। जब वह सीमा हैदर के घर पहुंचा तो दरवाजा बंद मिला। उसने दरवाजे पर लात मारी, जिसके बाद सीमा ने गेट खोला। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आरोपी ने सीमा का गला दबाने और थप्पड़ मारने की कोशिश भी की। इस बीच हल्ला और शोर मचाने पर लोग वहां इकट्ठा हो गए।

मानसिक रोगी और ब्लैक मैजिक का चक्कर?

सीमा हैदर के घर में एक संदिग्ध युवक के घुसने की सूचना मिलने पर रबूपुरा थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और उसे हिरासत में ले लिया। आरोपी की पहचान गुजरात के सुरेंद्र नगर निवासी तेजस के रूप में हुई। फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि प्राथमिक जांच में युवक मानसिक रोगी लग रहा है। उसका कहना है कि सीमा हैदर ने उस पर काला जादू करवा रखा है।

पुलिस हर एंगल से कर रही है तफ्तीश

See also  शादी का झांसा देकर दारोगा कर रहा था शिक्षिका का यौन शोषण, ADG के आदेश पर केस दर्ज

इस घटना को लेकर रबूपुरा थाना पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है। वहीं सीमा हैदर और सचिन मीणा के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। गौरतल है कि सीमा हैदर 2023 में पाकिस्तान से वाया नेपाल होते हुए सड़क मार्ग से भारत आईं थीं। उनका दावा था कि पबजी खेलते हुए उन्हें ग्रेटर नोएडा निवासी सचिन से प्रेम हो गया था। दोनों ने शादी भी कर ली।

Share
Related Articles
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

शिलान्यास से पहले Film City का नक्शा कराना होगा पास, निर्माण में देरी पर 1.5 लाख प्रतिदिन जुर्माना

ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में नोएडा फिल्म सिटी के निर्माण...

Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

अज्ञात वाहन की टक्कर से ट्रक चालक की मौत, एक अन्य हादसे में महिला घायल

नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक बार फिर तेज रफ्तार कार का...