Home Breaking News नोएडा में युवक का कटा प्राइवेट पार्ट, प्रेमिका से पूछताछ जारी
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा में युवक का कटा प्राइवेट पार्ट, प्रेमिका से पूछताछ जारी

Share
Share

नोएडा में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि शहर के थाना सेक्टर-58 क्षेत्र स्थित बिशनपुरा गांव में शनिवार देर रात एक युवक का प्राइवेट पार्ट कटकर जमीन पर गिर गया। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची युवक को नजदीक के अस्पताल ले गई, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रैफर कर दिया गया। इस घटना के बाद से उसकी प्रेमिका रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस युवक की प्रेमिका से पूछताछ कर रही है।

घटना के बाद से प्रेमिका बदहवास

सूत्रों के मुताबिक, बिहार की रहने वाली 32 वर्षीय एक युवती ने बिशनपुर गांव में किराये के कमरे में रहती है। उसके साथ 20 वर्षीय एक युवक रहता है। दोनों लिव इन में रह रहे हैं। शनिवार देर रात युवक का प्राइवेट पार्ट कट गया, जिसके बाद चीख-पुकार मच गई। पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक को नजदीक के अस्पताल ले गई। डॉक्टर ने युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रैफर कर दिया है। घटना के बाद से युवती बदहवास है। पुलिस ने उससे पूछताछ कर रही है।

कैसे कटा प्राइवेट, अभी तक नहीं चला पता

बताया जा रहा है कि युवक का प्राइवेट पार्ट कैसे कटा, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। घटना के बाद से युवक बेहोशी की हालत में है। पुलिस अभी तक उससे पूछताछ नहीं कर पाई। जबकि युवती बार-बार बयान बदल रही है। युवती कभी ब्लेड से तो कभी कैंची से प्राइवेट पार्ट कटने की बात कह रही है। फिलहाल पुलिस युवती से पूछताछ कर रही है।

See also  भारत के इस राज्य में आज सुबह-सबुह कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर क्या रही तीव्रता

चार महीने पहले किराये पर लिया था कमरा

सूत्रों के मुताबिक, बिहार के रहने वाले कपल ने करीब 4 महीने पहले ही बिशनपुरा में किराये पर कमरा लिया था। शुरुआत के एक-दो महीने तक दोनों के बीच सबकुछ ठीक रहा है। इसके बाद झगड़े शुरू हो गए। शनिवार देर रात भी दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। इसके बाद पुलिस को युवक का प्राइवेट कटने की सूचना मिली। फिलहाल पुलिस इस घटना की जांच कर रही है।

Share
Related Articles
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

शिलान्यास से पहले Film City का नक्शा कराना होगा पास, निर्माण में देरी पर 1.5 लाख प्रतिदिन जुर्माना

ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में नोएडा फिल्म सिटी के निर्माण...

Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

अज्ञात वाहन की टक्कर से ट्रक चालक की मौत, एक अन्य हादसे में महिला घायल

नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक बार फिर तेज रफ्तार कार का...