Home Breaking News प्रयागराज में रिश्वतखोरी का खुलासा, सीजीएसटी के दो इंस्पेक्टरों पर CBI की FIR
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

प्रयागराज में रिश्वतखोरी का खुलासा, सीजीएसटी के दो इंस्पेक्टरों पर CBI की FIR

Share
Share

प्रयागराज। केंद्रीय माल एवं सेवा कर (सीजीएसटी) के क्षेत्रीय कार्यालय के एक इंस्पेक्टर को सीबीआइ ने शनिवार रात गिरफ्तार किया। वह सीजीएसटी में पंजीकरण के लिए कौशांबी जिले के एक व्यापारी से घूस ले रहा था। मामले में दूसरे आरोपित इंस्पेक्टर की तलाश रविवार देर शाम तक सीबीआइ की टीम शहर में कई संभावित स्थानों पर करती रही, लेकिन वह हाथ नहीं लगा।

सिविल लाइंस स्थित उसके फ्लैट को सील कर दिया गया।कौशांबी के रहने वाले एक व्यापारी ने अपनी कंपनी का सीजीएसटी में पंजीकरण कराने के लिए आनलाइन आवेदन किया था। सत्यापन की औपचारिकता पूरी करने को लेकर सीजीएसटी के इंस्पेक्टर अनिल कुमार मतलानी ने फोन पर व्यापारी से बात की। इसके बाद कई बार दोनों के बीच बातचीत हुई।

व्यापारी ने सीबाआइ से की थी शिकायत

आरोप है कि दस हजार रुपये रिश्वत की मांग की गई। रुपये देने के लिए सीजीएसटी के इंस्पेक्टर हरिशंकर सरोज से संपर्क करने को कहा गया। परेशान व्यापारी ने शिकायत सीबीआइ से की। सीबीआइ के अधिकारियों ने गोपनीय तरीके से जांच पड़ताल की।

तीन मई यानी शनिवार को इंस्पेक्टर अनिल कुमार मतलानी व हरिशंकर सरोज के खिलाफ सीबीआइ ने मामला दर्ज किया। रंगे हाथ दोनों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया। व्यापारी ने जैसे ही हरिशंकर सरोज को रुपये दिए, उसे सीबीआइ अधिकारियों ने पकड़ लिया।

अनिल के फ्लैट को किया गया सील

पूछताछ में उसने बताया कि अनिल कुमार मतलानी के कहने पर रुपये लिए थे। टीम अनिल मतलानी के पंचशील कालोनी और तुल्सियानी अपार्टमेंट स्थित फ्लैट में पहुंची तो ताला बंद था। वह भाग चुका था। रविवार सुबह फ्लैट को सील किया गया।

See also  ग्रेटर नोएडा में पुलिस एनकाउंटर, 11 सौ डॉलर के साथ पकड़ा गया 25 हजार का इनामी बदमाश

सीबीआइ के अधिकारियों के मुताबिक

गिरफ्तार आरोपित हरिशंकर सरोज को विशेष न्यायाधीश, भ्रष्टाचार निरोधक, सीबीआइ कोर्ट नंबर एक, लखनऊ की अदालत में पेश किया जाएगा। दूसरे आरोपित अनिल कुमार मतलानी की तलाश की जा रही है। साथ ही पूरे प्रकरण की जांच भी जारी है।

Share

Latest Posts

Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

पाकिस्तानी गोलाबारी में हरियाणा के जवान शहीद, सरहद पार फायरिंग का दे रहे थे जवाब

जम्मू: पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’...

Breaking Newsखेल

पाकिस्तान में भारतीय सेना के एयर-स्ट्राइक के बाद PCB का बयान, PSL को लेकर बड़ी जानकारी

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान में एयरस्ट्राइक कर...