Home Breaking News शादी से एक दिन पहले उठी दुल्हन की अर्थी…डांस करते समय हार्ट अटैक से गई जान
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

शादी से एक दिन पहले उठी दुल्हन की अर्थी…डांस करते समय हार्ट अटैक से गई जान

Share
Share

उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक परिवार में शादी की खुशियां मातम में बदल गई. दअसल 22 साल की जिस दीक्षा को एक दिन बाद दुल्हन बनना था उसकी हार्ट अटैक की वजह से अचानक मौत हो गई. यह दर्दनाक घटना इस्लामनगर थाना क्षेत्र के नूरपुर पिनौनी गांव में रविवार रात को हुई.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक परिवार ने बताया कि रविवार की रात दीक्षा अपनी बहनों और रिश्तेदारों के साथ ‘हल्दी’ समारोह में नाच रही थी. इसी दौरान उसे अचानक चक्कर आने लगे और वह असहज महसूस करने लगी. वह फ्रेश होने के लिए बाथरूम गई, लेकिन काफी देर तक बाहर नहीं आई.

बाथरूम में मिली दुल्हन की लाश

जब परिजनों ने दरवाजा खटखटाया और कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो उन्होंने दरवाजा तोड़ा और देखा कि दीक्षा अचेत पड़ी थी. परिजन तत्काल उसे स्थानीय डॉक्टर के पास ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिवार का कहना है कि दीक्षा की मौत हृदयगति रुकने (कार्डियक अरेस्ट) से हुई.

इस दुखद घटना के बारे में जानकारी देते हुए इस्लामनगर थाना प्रभारी विशाल प्रताप सिंह ने बताया कि दीक्षा की शादी सोमवार को मुरादाबाद जिले के शिवपुरी गांव निवासी सौरभ से तय थी, जो एक स्थानीय फैक्ट्री में काम करता है. बारात उसी दिन आने वाली थी और शादी की तैयारियां कई दिनों से चल रही थीं.

डोली की जगह उठी अर्थी

थाना प्रभारी ने बताया कि दीक्षा के परिजनों ने न तो कोई शिकायत दर्ज कराई है और न ही पोस्टमार्टम कराने की अनुमति दी है. उन्होंने इसे प्राकृतिक मौत मानते हुए अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी कर दी है. घटना के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. घर में जहां पहले गीत-संगीत और हंसी-ठिठोली गूंज रही थी, वहां अब शोक का माहौल है. रिश्तेदार और गांववाले इस असमय हुई मौत से स्तब्ध हैं.

See also  नड्डा ने किया मोदी के जन्मदिन पर सेवा सप्ताह का सुभारम्भ...
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Bharti Airtel और Tata Group के DTH बिजनेस का अब नहीं होगा मर्जर, खत्म हुई बातचीत

नई दिल्ली: भारती एयरटेल और टाटा समूह ने अपने डायरेक्ट-टू-होम (डीटीएच) कारोबार भारती...

Breaking Newsखेल

मोहम्मद शमी को जान से मारने की धमकी, भाई हसीब ने दर्ज कराई FIR

अभी कुछ दिन पहले ही टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर...