अभी कुछ दिन पहले ही टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी मिली थी और अब टीम इंडिया के ते गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी ऐसी ही धमकी मिली है. उन्हें एक मेल मिला है जिसमें उनसे एक करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की गई है. ऐसे में आइए जानते हैं आखिर शमी को धमकी देने वाले ने क्या कहा
मोहम्मद शमी के भाई हसीब ने इस धमकी भरे मेल का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि शमी को 4 मई की दोपहर 2 से 3 बजे के बीच एक धमकी भरा मेल आया. इसके बाद FIR दर्ज किया गया. जिसने शमी को मेल किया था उसने एक करोड़ रुपए की फिरौती की मांग की थी.
जांच में जुटी टीम
मोहम्मद शमी के अमरोहा पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के साथ ही अमरोहा क्राइम ब्रांच की टीम जांच में जुट गई है. पुलिस को मिली शिकायत के मुताबिक कर्नाटक से प्रभाकर नाम के व्यक्ति ने मोहम्मद शमी को एक मेल भेजा है, जिसमें एक करोड़ रुपये न देने पर जान से मार देने की धमकी दी गई है. पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है.
गंभीर को भी मिल चुकी है जान से मारने की धमकी
पूर्व BJP सांसद और भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा मुख्य कोच गौतम गंभीर को भी कुछ दिनों पहले ‘आईएसआईएस कश्मीर’ से जान से मारने की धमकी मिली थी.
बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद गौतम गंभीर ने कड़े शब्दों में इसकी निंदा की थी. पूर्व भारतीय क्रिकेटर और बीजेपी नेता गौतम गंभीर ने इस आतंकी हमले में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा था कि भारत इस कायराना हरकत का जवाब देगा.