Home Breaking News Bharti Airtel और Tata Group के DTH बिजनेस का अब नहीं होगा मर्जर, खत्म हुई बातचीत
Breaking Newsव्यापार

Bharti Airtel और Tata Group के DTH बिजनेस का अब नहीं होगा मर्जर, खत्म हुई बातचीत

Share
Share

नई दिल्ली: भारती एयरटेल और टाटा समूह ने अपने डायरेक्ट-टू-होम (डीटीएच) कारोबार भारती टेलीमीडिया और टाटा प्ले के लिए विलय की बातचीत बंद कर दी है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में दाखिल की गई जानकारी के अनुसार, यह फैसला तब लिया गया जब दोनों पक्ष आपसी सहमति से संतोषजनक समझौते पर नहीं पहुंच पाए.

आपसी सहमति से लिया गया फैसला

यह 26 फरवरी, 2025 के संदर्भ में है, जिसमें कंपनी ने सूचित किया था कि वह टाटा समूह के डायरेक्ट टू होम (डीटीएच) व्यवसाय को टाटा प्ले लिमिटेड के तहत कंपनी की सहायक कंपनी भारती टेलीमीडिया लिमिटेड के साथ संभावित संयोजन का पता लगाने के लिए टाटा समूह के साथ द्विपक्षीय चर्चा कर रही है.

एयरटेल ने कहा कि इस संबंध में हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि संतोषजनक समाधान नहीं मिलने के बाद दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से चर्चा समाप्त करने का निर्णय लिया है.

26 फरवरी को सुनील मित्तल की अगुवाई वाली भारती एयरटेल ने पुष्टि की कि वह टाटा समूह के साथ अपनी संघर्षरत डायरेक्ट-टू-होम (डीटीएच) शाखा, भारती टेलीमीडिया को टाटा प्ले के साथ विलय करने के लिए बातचीत कर रही है. बातचीत का उद्देश्य उनकी केबल और सैटेलाइट टीवी सेवाओं को एकीकृत करना था, जैसा कि पहले की नियामक फाइलिंग में बताया गया था.

इस साल की शुरुआत में नियामकीय फाइलिंग में कहा गया था कि हम यह बताना चाहते हैं कि भारती एयरटेल और टाटा समूह, टाटा प्ले लिमिटेड के तहत टाटा समूह के डीटीएच कारोबार को एयरटेल की सहायक कंपनी भारती टेलीमीडिया के साथ सभी पक्षों को स्वीकार्य ढांचे में मिलाने के लिए संभावित लेनदेन की संभावना तलाशने के लिए द्विपक्षीय चर्चा कर रहे हैं.

See also  Air India किसकी होने वाली हैयहाँ पर जाने, एयरलाइन पर लगी बिड पर सरकारी नजर
Share
Related Articles
Breaking Newsखेल

मोहम्मद शमी को जान से मारने की धमकी, भाई हसीब ने दर्ज कराई FIR

अभी कुछ दिन पहले ही टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर...