Home Breaking News एजाज खान पर रेप का केस दर्ज; महिला को शादी का झांसा देकर किया यौन शोषण, कहा- मेरे धर्म में…
Breaking Newsअपराधमनोरंजनसिनेमा

एजाज खान पर रेप का केस दर्ज; महिला को शादी का झांसा देकर किया यौन शोषण, कहा- मेरे धर्म में…

Share
Share

मुंबई: एक्टर एजाज खान एक बार फिर कानूनी पचड़े में फंस गए हैं. इस बार उन पर एक महिला ने बलात्कार का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराया है. मुंबई के चारकोप पुलिस ने एक्टर एजाज खान के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

अजाज खान पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली महिला के अनुसार, एजाज खान ने शादी और अपने वेब शो में भूमिका का वादा करके उसका यौन शोषण किया. शिकायत के अनुसार, एजाज ने महिला को अपने शो हाउस अरेस्ट में होस्ट के तौर पर शामिल होने का ऑफर दिया. यह शो उल्लू ऐप पर स्ट्रीम होता है.

शिकायत में आगे कहा गया है कि एजाज खान ने उसे प्रपोज किया और बाद में उसका धर्म परिवर्तन करने को कहा. धर्म परिवर्तन के बाद उन्होंने उससे शादी करने का वादा किया. शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि एक्टर ने उसे अपने घर बुलाया, जहां उसने उसका यौन शोषण किया गया.

शिकायतकर्ता के अनुसार, 25 मार्च को एजाज खान ने शादी करने का झूठा वादा करके अपने घर पर बुलाया और उसके साथ बलात्कार किया. उसने बताया कि कुछ दिनों के बाद एजाज ने फिर से शादी का वादा करते हुए उसका यौन शोषण किया. महिला ने दावा कि कि एजाज ने उसे आश्वासन दिया कि वह उनकी पूरी जिम्मेदारी लेंगे. उनका धर्म 4 शादी करने की मंजूरी देता है.

जहां चारकोप पुलिस मामले की जांच कर रही है, वहीं बजरंग दल की शिकायत करने के बाद एजाज के खिलाफ उनके ओटीटी को लेकर अंबोली पुलिस स्टेशन में एक अलग प्राथमिकी पहले ही दर्ज की जा चुकी है. उस मामले में एजाज पर महिलाओं के अभद्र चित्रण और अश्लील कंटेट दिखाने का आरोप लगाया गया था. पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 64, 64(2)(एम), 69 और 74 के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की जांच कर रही है.

See also  'जब मैंने अनिकेत का कैच छोड़ा, तो केएल राहुल...', पोरेल ने किया इंडिया स्टार की मनोदशा का खुलासा

एजाज खान विवादों से हमेशा दूर नहीं रहे हैं. 11 अप्रैल, 2025 को शुरू हुए उनके वेब शो हाउस अरेस्ट को राजनीतिक और सामाजिक समूहों की ओर से कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा है, जिसमें कई लोगों ने शो को अश्लील बताया और सरकार से कार्रवाई की मांग की.

राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के रियलिटी शो में दिखाए गए ‘अश्लील’ कंटेंट के लिए एजाज खान और उल्लू ऐप के सीईओ विभु अग्रवाल को भी तलब किया है. आयोग ने शो के होस्ट एजाज खान और विभु अग्रवाल को 9 मई को पेश होने के लिए तलब किया है.

एजाज खान के हाउस अरेस्ट 11 अप्रैल को उल्लू ऐप पर स्ट्रीम होना शुरू हुआ और इसे बिग बॉस और लॉक अप जैसे पॉपुलर कैप्टिव रियलिटी शो का बिना सेंसर वाला शो बताया गया है. इस सीरीज में 12 प्रतिभागी हैं, जिनमें 9 महिलाएं और 3 पुरुष शामिल हैं. इन सबको एक आलीशान विला में बंद करके रखा गया है और उनसे कई तरह के काम करने को कहा गया है.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Bharti Airtel और Tata Group के DTH बिजनेस का अब नहीं होगा मर्जर, खत्म हुई बातचीत

नई दिल्ली: भारती एयरटेल और टाटा समूह ने अपने डायरेक्ट-टू-होम (डीटीएच) कारोबार भारती...

Breaking Newsखेल

मोहम्मद शमी को जान से मारने की धमकी, भाई हसीब ने दर्ज कराई FIR

अभी कुछ दिन पहले ही टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर...