Home Breaking News देश भर में कल होगा सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल, राज्यों से मांगी गई रिपोर्ट; आखिर क्यों जरूरी है ये अभ्यास?
Breaking Newsराष्ट्रीय

देश भर में कल होगा सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल, राज्यों से मांगी गई रिपोर्ट; आखिर क्यों जरूरी है ये अभ्यास?

Share
Share

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कई राज्यों से 7 मई को प्रभावी नागरिक सुरक्षा के लिए मॉक ड्रिल करने को कहा है. इस बात की जानकारी सूत्रों ने दी. उन्होंने कहा कि किए जाने वाले उपायों में हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन का संचालन और शत्रुतापूर्ण हमले की स्थिति में खुद को बचाने के लिए नागरिक सुरक्षा पहलुओं पर नागरिकों, छात्रों आदि को प्रशिक्षण देना शामिल हैय

सूत्रों ने कहा कि उपायों में क्रैश ब्लैकआउट उपाय, महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों को जल्दी छिपाने का प्रावधान और निकासी योजना को अपडेट करना और उसका पूर्वाभ्यास करना शामिल है. बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है, जिसमें 26 लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे. सरकार ने कहा है कि आतंकी हमले के दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी.

फिरोजपुर कैंट क्षेत्र में ब्लैकआउट के लिए रिहर्सल

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बीच रविवार को पूरे फिरोजपुर कैंट क्षेत्र में ब्लैकआउट के लिए 30 मिनट का रिहर्सल किया गया. इस दौरान कैंटोनमेंट बोर्ड/स्टेशन कमांडर के दिशा-निर्देशों पर रिहर्सल की गई.

फिरोजपुर कैंट थाने के एसएचओ गुरजंट सिंह ने बताया, “ब्लैकआउट रात 9 बजे से साढ़े नौ बजे तक था.वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश के अनुसार लाइटें पूरी तरह बंद कर दी गईं. अगर कोई वाहन लाइट जला हुआ मिला तो उसे बंद कर दिया गया…पुलिस पूरी तरह सतर्क है. सभी चौराहों पर पुलिस बल तैनात किया गया है।”

सेना को खुली छूट

बता दें पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर सरकार ने सशस्त्र बलों को भारत की प्रतिक्रिया के तरीके, लक्ष्य और समय पर निर्णय लेने के लिए पूरी छूट दी है. सरकार ने सीमा पार आतंकवाद को समर्थन देने के लिए पाकिस्तान को कड़ा संदेश देने के लिए सिंधु जल संधि को स्थगित करने सहित कई उपायों की भी घोषणा की है.

See also  ठगों ने टूर कराने के नाम पर महिलाओं से ठगे लाखों रुपये

विपक्ष ने दिया समर्थन

इससे पहले सरकार ने आतंकी हमले के बाद एक सर्वदलीय बैठक बुलाई था और विपक्षी दलों ने इस जघन्य हमले के अपराधियों के खिलाफ सरकार द्वारा की गई किसी भी कार्रवाई के लिए अपना पूरा समर्थन व्यक्त किया था.

आतंकवादी हमले के एक दिन बाद आयोजित सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक में आतंकवादी हमले के सीमा पार संबंधों को उजागर किया गया.गौरतलब है कि यह हमला जम्मू-कश्मीर में चुनावों के सफल आयोजन और आर्थिक विकास की दिशा में इसकी निरंतर प्रगति के मद्देनजर हुआ.

कॉमर्स एंड इंडस्ट्री मिनिस्ट्री की अधिसूचना के अनुसार भारत ने पाकिस्तान से आयातित या वहां से आयातित सभी वस्तुओं के प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष आयात और पारगमन पर तत्काल प्रतिबंध लगा दिया है.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Bharti Airtel और Tata Group के DTH बिजनेस का अब नहीं होगा मर्जर, खत्म हुई बातचीत

नई दिल्ली: भारती एयरटेल और टाटा समूह ने अपने डायरेक्ट-टू-होम (डीटीएच) कारोबार भारती...

Breaking Newsखेल

मोहम्मद शमी को जान से मारने की धमकी, भाई हसीब ने दर्ज कराई FIR

अभी कुछ दिन पहले ही टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर...