Home Breaking News केदारनाथ मंदिर परिसर में डीजे पर नाचते युवाओं का वीडियो वायरल, रुद्रप्रयाग पुलिस ने की पुष्टि, जांच जारी
Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

केदारनाथ मंदिर परिसर में डीजे पर नाचते युवाओं का वीडियो वायरल, रुद्रप्रयाग पुलिस ने की पुष्टि, जांच जारी

Share
Share

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद से धाम से जुडे़ कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. इन वायरल वीडियो के कारण धाम की पवित्रता पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं. कभी कोई धाम में हुड़दंग मचाते हुए पकड़ा जा रहा है तो कभी कोई मंदिर के आगे नारे लगाते हुए तो कभी कोई लाइन के बीच घुसकर अराजकता फैला रहा है. अब धाम से एक नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मंदिर के पीछे कुछ लोग डीजे बजाकर नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं. जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच तेज कर दी है.

वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस: पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने कहा कि इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवक केदारनाथ मंदिर के पीछे के हिस्से में डीजे बजाकर नाचने समेत हो-हल्ला कर रहे हैं. इस वायरल वीडियो को लेकर आसपास पूछताछ करने पर पता चला कि यह वीडियो एक मई की रात्रि यानि केदारनाथ धाम मन्दिर कपाट खुलने से एक दिवस पहले का है.

पुलिस अधीक्षक ने लोगों से की ये अपील: मामले में बीकेटीसी प्रभारी अधिकारी गिरीश देवली ने कोतवाली सोनप्रयाग में तहरीर दी. जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से असामाजिक तत्वों का चिन्हीकरण किया गया है और उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने कहा कि वीडियो केदारनाथ धाम की पवित्रता से जुड़ा है, कृपया इस वीडियो को प्रचारित-प्रसारित ना करें.

See also  केदारनाथ यात्रा हेलीकॉप्‍टर बुकिंग शुरू, जानें कितना है किराया और बुक करने का पूरा प्रोसेस, जल्‍दी कीजिए...
Share
Related Articles
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

शिलान्यास से पहले Film City का नक्शा कराना होगा पास, निर्माण में देरी पर 1.5 लाख प्रतिदिन जुर्माना

ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में नोएडा फिल्म सिटी के निर्माण...

Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

अज्ञात वाहन की टक्कर से ट्रक चालक की मौत, एक अन्य हादसे में महिला घायल

नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक बार फिर तेज रफ्तार कार का...