नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक बार फिर तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला है। घटना 20 अप्रैल की शाम की बताई जा रही है। यहां पर सड़क के किनारे जा रही महिला को वैगनआर कार सवार ने टक्कर मार दी। यहीं नहीं टक्कर मारते हुए आगे खड़ी कार और टैंपो में भी टक्कर मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। इसका इलाज चल रहा है। मामले में महिला के पति ने वाहन चालक पर लापरवाही से गाड़ी चलाने का आरोप लगाया है। पुलिस से कार चालक के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है।
थाना सेक्टर-63 क्षेत्र में 20 अप्रैल को सड़क किनारे जा रही एक महिला को वैगनआर कार सवार ने टक्कर मारते हुए खड़ी कार और टैंपो में भी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार दी थी कि घटना में आए अन्य गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
तीन मिनट की सीसीटीवी फुटेज में एक सूट पहने महिला गलत दिशा से पैदल जा रही है। इसी दौरान सामने से आ रही एक कार ने उसे सीधे टक्कर मार दी। कार बगल में खड़ी दूसरी कार से भी टकरा गई। बताया गया कि कार चालक नशे में चूर था। छिजारसी गांव में रहने वाले राजेंद्र प्रसाद ने पुलिस को बताया कि पत्नी कुसुम एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करती हैं।
20 अप्रैल की शाम करीब छह बजे कंपनी से घर की तरफ पैदल आ रही थीं। सेक्टर-63 क्षेत्र में ही वह सड़क किनारे गुजर रही थीं। तभी सामने से आ रही वैगनआर कार के चालक ने लापरवाही से चलाते हुए अचानक सड़क किनारे दौड़ाते हुए कुसुम को टक्कर मारते हुए एक कार और टैंपो में टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद महिला करीब 10 फिट दूर जाकर गिरी। घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। एक्सीडेंट देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
पीड़ित का कहना है कि आरोपी कार चालक ने शराब पी रखी थी। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया था। शुरुआत में आरोपी ने इलाज कराने का आश्वासन दिया। लेकिन अब इनकार कर दिया।
थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि ये घटना संज्ञान में है। इसमें कार चालक ने घायल महिला को इलाज के लिए 1 लाख 20 हजार रुपये दे दिये है। पीड़ित पक्ष की ओर से इलाज कराने के लिए कहा गया। इस पर वाहन चालक राजी हो गया। इस पर दोनों पक्षों में समझौता हो गया। इसके बाद भी पीड़ित शिकायत देता है तो उसके आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।