Home Breaking News ‘पाकिस्तान से मिली सीमा हैदर के खात्मे की सुपारी…’ हमले को लेकर लगाए कई आरोप
Breaking Newsअपराधएनसीआर

‘पाकिस्तान से मिली सीमा हैदर के खात्मे की सुपारी…’ हमले को लेकर लगाए कई आरोप

Share
Share

 ग्रेटर नोएडा: रबूपुरा गांव में सीमा हैदर पर हुए हमले के बाद में उनके वकील और मुंहबोले भाई एपी सिंह ने नया खुलासा किया है। एपी सिंह ने एक वीडियो जारी कर कहा कि सीमा पर हुआ हमला एक सोची-समझी साजिश षड्यंत है। आरोपी युवक ने गिरफ्तारी के बाद काले जादू की बात कही। सीमा को मारने की साजिश पाकिस्तान में रची गई हो ऐसा हो सकता है क्योंकि जिस युवक को ये मंदबुद्धि बता रहे हैं, वो घर तक नहीं आ जाएगा।

एपी सिंह ने कहा कि भारत में रह रही सीमा हैदर पूरी तरह से सनातन धर्म में रच गई हैं। हिंदू धर्म ग्रहण कर चुकी हैं। कट्टर सनातनी बन चुकी है। कट्टर हिंदू और कट्टर सनातनी में काला जादू और अंधविश्वास का कोई मतलब नही रह जाता है। सीमा को केंद्र सरकार, उत्तर प्रदेश सरकार और पुलिस पर विश्वास है ना कि काला जादू पर। सीमा को उम्मीद है कि इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी। सीमा के घर पहुंच कर हमला करने वाला व्यक्ति ने जिस तरह से काला जादू बताया है, वह पुलिस को गुमराह कर रहा है। अब पकड़े जाने के बाद बचने के लिए सीमा पर काला जादू का आरोप लगाया है। जिससे वह कानून से बच सके।

‘सीमा को पसंद नहीं करने वालों ने रची साजिश’एपी सिंह ने कहा उसे किसी ने यहां पर भेजा होगा। हो सकता है इसमें पाकिस्तान का भी हाथ हो सकता है। इसकी साजिश पाकिस्तान में रची गई हो या भारत में ही रहने वाले लोग जो सीमा और सचिन को पसंद नहीं करते हैं, उनकी ओर से इसे सुपारी देकर यहां भेजा गया हो। भारत में कुछ ऐसे लोग रह रहे है जिन्हे पाकिस्तान अच्छा लगता है लेकिन रहते भारत में है। पाकिस्तान की वो तारीफ करेंगे। जब उनको बोलो कि पाकिस्तान जाओ तो बोलेंगे न बाबा न। ये लोग भारत में रहेंगे और भारत के लोगों की बुराई करेंगे। यहां अंधविश्‍वास फैलाने की बात करेंगे। भारत अंधविश्‍वास से बहुत ऊपर उठ चुका हैं।

See also  दिशा पाटनी ने एक बार फिर अपनी स्टाइल से जीता फैंस का दिल, नजरें छुपाते हुए शेयर की तस्वीर

‘सोशल मीडिया को सोशल भेड़िया बनाना उचित नहीं’

एपी सिंह ने मीडिया से अपील की है कि लोग सोशल मीडिया पर गलत खबर चला रहे है वो भी गलत है। सोशल मीडिया को सोशल मीडिया रहना दिया जाए। उसे सोशल भेड़िया बनाना उचित नही है। समाज हमारा नष्ट नाबूद हो जाएगा। समाज की स्थिति को संभाल कर रखने की जिम्मेदारी चौथे स्तम्भ मीडिया की भी है। अंधविश्वास फैलाना अब उचित नही है। अंधविश्वास का अंत हो चुका है। बहुत अंधविश्वास के चक्कर में हमने उस समय चाहे महामरिया होती थी हम अंधविश्वास में रह जाते थे।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

चाय ठंडी लाने पर बीमाकर्मी को टोकना भारी पड़ा, आग बाबूला होकर सिर में मारी केतली, आरोपी अरेस्ट

नोएडा। नोएडा सेक्टर-18 के ओसियन कॉम्प्लेक्स की बीमा कंपनी में काम करने वाले...

Breaking Newsएनसीआरनोएडा

नोएडा की पुरानी इमारतें कितनी मजबूत, जुलाई से शुरू की जाएगी जांच

नोएडा शहर की पुरानी बहुमंजिला इमारतों का स्ट्रक्चरल ऑडिट इस साल जुलाई...

Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडानोएडा

न्यू नोएडा की जमीनों पर लगेंगे बोर्ड, जमीन खरीदने पर होगा एक्शन

नोएडा। दादरी नोएडा गाजियाबाद विशेष निवेश क्षेत्र (डीएनजीआइआर) के रूप में विकसित होने...