Home Breaking News मेरठ में एक-दो नहीं… तीन हिस्ट्रीशीटर समेत पांच बदमाश गिरफ्तार, मुठभेड़ में चार को लगी गोली
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

मेरठ में एक-दो नहीं… तीन हिस्ट्रीशीटर समेत पांच बदमाश गिरफ्तार, मुठभेड़ में चार को लगी गोली

Share
Share

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के मवाना थाना क्षेत्र में पुलिस ने बुधवार देर रात बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. शराब की दुकान के सेल्समैन से लूट करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के बदमाशों से हुई मुठभेड़ में पुलिस ने तीन इनामी सहित चार बदमाशों को गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया, जबकि पांचवें को भी दबोच लिया गया.

दरअसल, यह मुठभेड़ तिगरी कट मुबारिकपुर मोड़ के पास उस वक्त हुई जब पांचों बदमाश एक सफेद रंग की टोयोटा ग्लैंजा कार में सवार होकर फरार हो रहे थे. पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी, जवाबी कार्रवाई में चार बदमाशों के पैरों में गोली लगी. घायल बदमाशों की पहचान रजनीश उर्फ छोटू, शिवम उर्फ गोलू, विनीत भडाना और अंकित के रूप में हुई है.

वहीं, पांचवां बदमाश तरुण मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया. रजनीश, विनीत और शिवम मेरठ के विभिन्न थानों से 25-25 हजार रुपये के इनामी अपराधी हैं.

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि बदमाशों के कब्जे से चार तमंचे .315 बोर, चार जिंदा और दो खोखा कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त टोयोटा कार बरामद की गई है. घायल बदमाशों को उपचार के लिए सीएचसी मवाना भेजा गया और सभी के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

14 सदस्यीय पुलिस टीम की अहम भूमिका

गिरोह ने दो दिन पहले मवाना की मिल रोड स्थित सरकारी शराब की दुकान के सेल्समैन अशोक कुमार से मारपीट कर शराब और बीयर की पेटियां लूट ली थीं. इस घटना की एफआईआर संख्या 178/25 धारा 309(6) BNS के तहत दर्ज की गई थी. इस मुठभेड़ में मवाना थाना प्रभारी के नेतृत्व में 14 सदस्यीय पुलिस टीम की अहम भूमिका रही.

See also  Zomato ने एंप्लॉयीज को नौकरी से निकालना शुरू किया, 3% कर्मचारियों के होंगे इस्तीफे
Share
Related Articles
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

लखनऊ से Pakistan पर निशाना! BrahMos Missile निर्माण का प्लांट तैयार, 11 मई को उद्घाटन

सबसे विध्वंस मानी जाने वाली सुपर सोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का निर्माण...