सोनभद्र: रामपुर बारकोनिया थाना क्षेत्र के पलपल गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब पति-पत्नी की मौत की खबर पहुंची. जिसके बाद लोग पास के जंगल में गए और देखा कि पत्नी की एक तरफ शव पड़ा है तो दूसरी तरफ पेड़ से पति का शव लटका हुआ है. घटना की जानकारी तब हुई जब भाई-भाभी को काफी देर होने पर छोटा भाई खोजने निकला. खोजबीन के दौरान भाई-भाभी का शव देखा. इसके बाद स्थानीय पुलिस को जानकारी दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है.
एडिशनल एसपी कालू सिंह ने बताया कि बुधवार को दोपहर में थाना रामपुर बरकोनिया में विजय निवासी पलपल द्वारा सूचना दी गई कि उसके बड़े भाई राजेन्द्र गुर्जर (38) जंगल में अपनी पत्नी रीता (35) के साथ सुबह 10 बजे चिरौंजी बीनने जंगल में गए थे.
दोनों पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर आपसी विवाद हुआ. इसके बाद राजेंद्र द्वारा अपनी पत्नी रीता की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी गई, जिसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई. इसके बाद राजेंद्र ने भी आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने पर थाना प्रभारी, क्षेत्राअधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया. मामले को लेकर आवश्यक विधि कार्रवाई की जा रही है.
परिजनों ने बताया कि पति-पत्नी के बीच अक्सर छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद होता रहता था. सुबह दोनों एक साथ जंगल में चिरौंजी का बीज बीनने गये थे. संभवतः वहां भी किसी बात को लेकर विवाद हुआ और गुस्से में आकर राजेन्द्र ने पत्नी पर वार कर दिया और उसकी मौत हो गयी. आत्मग्लानि वश उसने भी आत्महत्या कर ली.