देहरादून: भारत पाक तनाव के बीच चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में असमंजस की स्थिति है. जिसे राज्य सरकार भी समझ रही है. जिसे देखते हुए उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स में देशभर के श्रद्धलुओं के लिए संदेश जारी किया है.
सीएम धामी की ओर से जारी इस संदेश में लिखा गया है ‘प्रदेश में चारधाम यात्रा निर्बाध रूप से संचालित है. अब तक 4 लाख से अधिक श्रद्धालु धामों के दर्शन कर चुके हैं. केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवाएं भी पूरी तरह से संचालित हैं.
एक्स पर आगे सीएम धामी ने लिखा ‘ सभी श्रद्धालुओं से निवेदन है कि किसी भी प्रकार की अफ़वाह पर ध्यान न दें. प्रदेश सरकार आपके यात्रा अनुभव को सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है’.
इसके साथ ही सीएम धामी ने जानकारी देते हुए बताया कि चारधाम यात्रा से जुड़ी किसी भी जानकारी और सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 1364 और 0135-1364 पर कॉल कर सकते हैं. जिसमें श्रद्धालुओं के संशय को दूर किया जाएगा. सीएम धामी ने कहा राज्य सरकार लगातार चारधाम यात्रा को सफल बनाने में जुटी हुई. चारोंधामों में व्यवस्थाओं को मुकम्मल किया गया है. श्रद्धलुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए धामों में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. चारधाम यात्रा मार्गों पर भी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया गया है.
चारधाम यात्रा के संबंध में पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र राजीव स्वरूप ने भी जानकारी दी है.
चारधाम यात्रा सुचारू रूप से चल रही है. श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था और यातायात प्रबन्धन के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े. श्रद्धालु किसी भी प्रकार की भ्रामक खबरों या अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान न दें. उत्तराखण्ड पुलिस आपकी सुरक्षित यात्रा के लिये प्रतिबद्ध है. अगर कोई भी जानकारी श्रद्धालुओं को चाहिए तो वह पुलिस के हेल्पलाइन नंबर पर 24 घंटे फोन कर सकते हैं.
राजीव स्वरूप, आईजी गढ़वाल
बता दें अब तक चारों धामों में 4,44,115 से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. जिसमें केदारनाथ में श्रद्धालुओं की संख्या 1 लाख 87 हजार पार हो गई है. गंगोत्री धाम में 73,850, यमुनोत्री में 92,144 और बदरीनाथ में अभी तक 90,167 श्रद्धालु भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर चुके हैं.