गोंडा: जिले में शनिवार सुबह सास और बहू की लाश अलग-अलग जगहों पर मिली है. इससे गांव हड़कंप मच गया. गांव वालों की मौके पर भीड़ जमा हो गई. तत्काल पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच-पड़ताल शुरू की है. यह घटना गोंडा के इटियाथोक थाना क्षेत्र में लक्ष्मणपुर लालनगर गांव की है.
जानकारी के मुताबिक, लक्ष्मणपुर लालनगर गांव निवासी छोटका देवी (65) पत्नी बृजराज और उसकी बहू संगीता देवी (35) पत्नी दीनानाथ गुप्ता ने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली. बहू का मायका इसी थाना क्षेत्र के नारे महरीपुर में गांव में है. ग्रामीणों ने बताया कि वह दो-तीन दिन पहले ही अपने ससुराल आई थी. शुक्रवार की शाम किसी बात को लेकर विवाद हुआ था.
बच्चे को बाहर छोड़ा, कमरे में लगाई फांसी: बताया जा रहा है कि विवाद के बाद बहू संगीता अपने डेढ़ साल के बेटे को बाहर छोड़कर कमरे में चली गई. अंदर से दरवाजा बंद कर दिया और वहीं कमरे में ही खुदकुशी कर ली. शनिवार सुबह बाहर बच्चे के रोने की आवाज सुनकर पड़ोसी पहुंचे और उन्होंने देखा कि घर में ही मृत पड़ी है.
आहत होकर सास ने भी जान दी: ग्रामीणों ने आगे बताया कि ऐसा लगता है कि इस घटना से आहत होकर सास ने भी थोड़ी देर बाद अपने ही खेत में जाकर जान दे दी. मृतका छोटका देवी का शव खेत के पेड़ में मिला है. बता दें कि लकवे का शिकार है. वह चलने-फिरने और बोलने में असमर्थ हैं. इनके चार बेटे हैं, जो बाहर रहकर मजदूरी करते हैं. एक ही घर में दो महिलाओं की मौत से गांव में सन्नाटा पसरा है.
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि इटियाथोक थाना क्षेत्र लक्ष्मणपुर लालनगर गांव में बहू व सास की लाश मिली है. इसके बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और दो शवों को बरामद किया गया. डॉग स्क्वयाड और फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.