11 May 2025 Ka Panchang: 11 मई को वैशाख शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि और रविवार का दिन है। चतुर्दशी तिथि रविवार रात 8 बजकर 2 मिनट तक रहेगी। 11 मई को पूरा दिन, पूरी रात पार कर सोमवार सुबह 6 बजकर 17 मिनट तक स्वाती नक्षत्र रहेगा। आकाशमंडल में कुल 27 नक्षत्र स्थित हैं, जिसमें से स्वाती 15वां नक्षत्र है। स्वाती नक्षत्र का अर्थ है- स्वतः आचरण करने वाला, यानि स्वतंत्र। अतः इस नक्षत्र में जन्में लोग बहुत स्वतंत्र विचारों वाले होते हैं और खुलकर अपना जीवन व्यतीत करते हैं। स्वतंत्रता के साथ ही स्वाती नक्षत्र को हमारे स्वभाव में कोमलता, आत्मनिर्भरता और संघर्ष की क्षमता के साथ भी जोड़कर देखा जाता है। स्वाती नक्षत्र के दौरान मुंडन संस्कार, नामकरण और विद्या आरंभ करना अतिशुभ माना जाता है। इसके अलावा 11 मई को नृसिंह चतुर्दशी का व्रत किया जाएगा। आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए रविवार का पंचांग, राहुकाल, शुभ मुहूर्त और सूर्योदय-सूर्यास्त का समय।
11 मई 2025 का शुभ मुहूर्त
- वैशाख शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि- 11 मई 2025 को रात 8 बजकर 2 मिनट तक
- स्वाती नक्षत्र- 11 मई को पूरा दिन, पूरी रात पार कर सोमवार सुबह 6 बजकर 17 मिनट तक
- 11 मई 2025 व्रत-त्यौहार- नृसिंह चतुर्दशी का व्रत
राहुकाल का समय
- दिल्ली- शाम 05:21 – 07:02 PM
- मुंबई- शाम 05:27 – 07:04 PM
- चंडीगढ़- शाम 05:25 – 07:07 PM
- लखनऊ- शाम 05:04 – 06:44 PM
- भोपाल- शाम 05:13 – 06:52 PM
- कोलकाता- शाम 04:29 – 06:07 PM
- अहमदाबाद- शाम 05:32 – 07:11 PM
- चेन्नई- शाम 04:51 – 06:26 PM
सूर्योदय-सूर्यास्त का समय
- सूर्योदय- सुबह 5:32 am
- सूर्यास्त- शाम 7:02 pm