सहारनपुर। सदर बाजार थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम से लापता 10 वर्षीय बालिका का शव शनिवार सुबह घर से करीब 200 मीटर दूर पड़ा मिला। स्वजन ने दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के साथ ही एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं।
सदर बाजार थाना क्षेत्र के मुहल्ला शेखपुरा निवासी 10 वर्षीय बच्ची शुक्रवार शाम करीब सात बजे घर के बाहर खेल रही थी। काफी देर बाद भी जब बच्ची घर नहीं पहुंची तो स्वजन ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। स्वजन ने देर रात करीब 11 बजे अपहरण की आशंका जताते हुए सदर थाने में तहरीर दी।
पुलिस टीम ने रात कई स्थानों पर तलाश कराई, लेकिन बच्ची का कोई सुराग नहीं लगा। शनिवार सुबह बच्ची का शव घर से करीब 200 मीटर दूर सुनसान स्थान में पड़ा मिला। उक्त स्थान उनके घर के सामने रह रहे पड़ोसी के घर के पीछे की ओर है। बच्ची के शव की हालत को देखते हुए स्वजन ने दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। पुलिस पड़ोसी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं, फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से नमूने लेकर जांच को भिजवाए हैं। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की है।
तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। – व्योम बिंदल, एसपी सिटी