उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां ‘मोटा’ कहकर मजाक उड़ाना दो दोस्तों को भारी पड़ गया. बेलघाट थाना क्षेत्र में 2 मई को तरकुलहा देवी मंदिर में आयोजित दावत के दौरान आरोपी अर्जुन चौहान के मोटापे पर उसके दोस्तों अनिल और शुभम ने तंज कसा. मजाक उड़ाए जाने से आहत अर्जुन ने गुस्से में आकर दोनों को सबक सिखाने की ठान ली.
अर्जुन ने अपने दोस्त आसिफ के साथ मिलकर साजिश रची और अनिल-शुभम का पीछा करते हुए लगभग 20 किलोमीटर तक हाईवे पर उनकी अर्टिगा कार का पीछा किया. जगदीशपुर कालेश्वर के पास तेंदुआ टोल प्लाजा पर अर्जुन ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक कर रोक लिया और दोनों को बाहर खींचकर गोली मार दी.
राहगीरों की मदद से दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. दोनों की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है. एसपी साउथ जितेंद्र कुमार ने बताया कि मुख्य आरोपी अर्जुन चौहान और उसका साथी आसिफ गिरफ्तार कर लिए गए हैं, जिन्हें जेल भेजा जा रहा है.