Home Breaking News पुष्कर सिंह धामी ने 25 आईएएस अफसरों और 13 पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए, देखें पूरी लिस्ट
Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

पुष्कर सिंह धामी ने 25 आईएएस अफसरों और 13 पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए, देखें पूरी लिस्ट

Share
Share

देहरादून: उत्तराखंड शासन ने पिछले लंबे समय से तबादलों को लेकर चल रहे कयासों को विराम दे दी. जिसके तहत आखिरकार तबादलों की सूची जारी कर दी है. फिलहाल, आईएएस और पीसीएस अधिकारियों की जिम्मेदारी में अहम बदलाव किए गए हैं.

दरअसल, उत्तराखंड शासन ने 10 मई को तबादला सूची जारी करते हुए विभिन्न जिम्मेदारियां में बदलाव से जुड़े आदेश जारी किए हैं. खास बात ये है कि शासन ने आईएएस अधिकारियों के साथ ही पीसीएस और सचिवालय सेवा के अधिकारियों की जिम्मेदारी में भी बदलाव किया है.

पिछले लंबे समय से उत्तराखंड में अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव को लेकर प्रयास लगाए जा रहे थे. माना जा रहा था कि सरकार इसको लेकर सूची तैयार कर चुकी है, लेकिन विभिन्न कारणों से यह सूची जारी नहीं की जा रही है. ऐसे में अब आखिरकार राज्य सरकार ने तबादलों को लेकर सूची पर अंतिम अनुमोदन कर दिया.

इसके बाद शासन ने विभिन्न अधिकारियों के स्थानांतरण या जिम्मेदारी में बदलाव को लेकर आदेश जारी किए हैं. अधिकारियों की जिम्मेदारियों में बदलाव को लेकर जारी की गई सूची में आईएएस अधिकारियों से लेकर पीसीएस अधिकारी और सचिवालय सेवा के अधिकारियों की भी जिम्मेदारी बदली गई है.

इन IAS अफसरों के तबादले: इसमें मुख्य सचिव आनंद वर्धन को मुख्य स्थानिक आयुक्त दिल्ली के अलावा यूपीसीएल-पिटकुल में अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है. जबकि, इसके अलावा कार्मिक और जलागम की भी जिम्मेदारी उनसे वापस ली गई है. तबादला सूची में प्रमुख सचिव आरके सुधांशु को प्रमुख सचिव वित्त के अलावा निदेशक एवं अध्यक्ष उत्तराखंड बीज एवं तराई विकास निगम लिमिटेड की जिम्मेदारी दी गई है.

See also  आज से शुरू होगा राम मंदिर के गर्भगृह का निर्माण, सीएम योगी आदित्यनाथ रखेंगे प्रथम शिला

प्रमुख सचिव एलएल फैनई को अवस्थापना विकास के आयुक्त के तौर पर जिम्मेदारी दी गई है. सचिव शैलेश बगौली को सचिव कार्मिक एवं सतर्कता विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. आईएएस रविनाथ रमन से आयुष एवं आयुष शिक्षा की जिम्मेदारी वापस ली गई है. इसी तरह आईएएस चंद्रेश यादव से भी आयुक्त राजस्व परिषद की जिम्मेदारी वापस ली गई है.

वहीं, आईएएस दीपेंद्र चौधरी से आयुष के सचिव पद को हटाया गया है. आईएएस विनोद कुमार सुमन से राज्य संपत्ति की जिम्मेदारी वापस ली गई है. जबकि, श्रीधर बाबू को नियोजन की जिम्मेदारी दी गई है. आईएएस सी रविशंकर को सचिव वन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. रणवीर सिंह चौहान को राज्य संपत्ति की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है.

आईएएस अहमद इकबाल से महानिरीक्षक निबंधन और आयुक्त कर की जिम्मेदारी हटाई गई है. आईएएस सोनिका को आयुक्त कर और मेला अधिकारी कुंभ मेला की जिम्मेदारी दी गई है. आईएएस रंजन राजगुरू को सचिव राजस्व परिषद की जिम्मेदारी मिली है.

आईएएस देव कृष्ण तिवारी को भी मुख्य कार्यपालक अधिकारी की अतिरिक्त जिम्मेदारी मिली है. इसके अलावा आईएएस कर्मेंद्र सिंह से कुंभ मेला की जिम्मेदारी वापस ली गई है. आईएएस मयूर दीक्षित को उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण टिहरी की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है.

आईएएस अभिषेक रुहेला से अपर सचिव पर्यटन की जिम्मेदारी वापस लेते हुए अपर सचिव विद्यालयी शिक्षा और महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा की जिम्मेदारी दी गई है. आईएएस झरना कमठान को अपर सचिव वित्त की जिम्मेदारी मिली है. आईएएस गौरव कुमार से अपर सचिव समाज कल्याण की जिम्मेदारी वापस ली गई है.

See also  गाजियाबाद में हवा की रफ्तार थमते ही खतरनाक श्रेणी में पहुंच गया प्रदूषण

आईएएस रवनीत चीमा को अपर सचिव समाज कल्याण और आयुक्त दिव्यांगजन की जिम्मेदारी मिली है. आईएएस प्रकाश चंद्र से समाज कल्याण की जिम्मेदारी हटाई गई है. आईएएस वरुण अग्रवाल को मुख्य विकास अधिकारी टिहरी बनाया गया है. इसी तरह आईएएस अनामिका को भी मुख्य विकास अधिकारी नैनीताल की जिम्मेदारी मिली है.

इन PCS अफसरों के हुए तबादले: उधर, दूसरी तरफ पीसीएस अधिकारियों में पीसीएस बंसीलाल राणा को अब अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी पर्यटन की जिम्मेदारी मिली है. पीसीएस रामदत्त पालीवाल को अपर निदेशक डॉक्टर आरएस टोलिया उत्तराखंड प्रशासन अकादमी की जिम्मेदारी मिली है. पीसीएस चंद्र सिंह को निदेशक समाज कल्याण की जिम्मेदारी मिल गई है.

पीसीएस अशोक कुमार को परीक्षा नियंत्रक उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की जिम्मेदारी मिली है. पीसीएस विप्रा त्रिवेदी को सचिव उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की जिम्मेदारी मिली है. पीसीएस अभिषेक त्रिपाठी को मुख्य विकास अधिकारी चमोली बनाया गया है. पीसीएस तीर्थ पाल से संयुक्त मुख्य प्रशासक उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी वापस ली गई है.

पीसीएस प्रकाश चंद्र दुमका को आयुक्त गन्ना चीनी काशीपुर की जिम्मेदारी मिली है. पीसीएस अरविंद कुमार पांडे को संभागीय खाद्य नियंत्रक गढ़वाल परिक्षेत्र की जिम्मेदारी मिली है. पीसीएस अवधेश कुमार को अपर जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल बनाया गया है.

पीसीएस दिनेश प्रताप सिंह को संयुक्त मुख्य प्रशासक उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी मिली है. पीसीएस प्रत्यूष सिंह को सामान्य प्रबंधक गढ़वाल मंडल विकास निगम दिया गया है. जबकि, सचिवालय सेवा सुरेंद्र सिंह रावत से सचिव उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की जिम्मेदारी वापस ली गई है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधराष्ट्रीय

नाभा जेल ब्रेक कांड में फरार खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, NIA ने बिहार के मोतिहारी से पकड़ा

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने रविवार को कुख्यात खालिस्तानी आतंकवादी कश्मीर...

Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

Aamir Khan को पीके बनाने वाले मेकअप आर्टिस्ट Vikram Gaikwad का निधन, अनुष्का शर्मा समेत सेलेब्स ने जताया शोक

मुंबई: भारतीय फिल्म इंडस्ट्री ने पर्दे के पीछे के अपने सबसे प्रतिभाशाली कलाकारों...

Breaking Newsव्यापार

कैट का बड़ा ऐलान, ई-कॉमर्स कंपनियों के खिलाफ 16 मई को दिल्ली में होगा सम्मेलन

नई दिल्ली: अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ (CAIT) 16 मई 2025 को नई दिल्ली...

Breaking Newsखेल

मोदी के युद्ध जुनून ने…शाहिद अफरीदी ने फिर उगला भारत के खिलाफ जहर, प्रधानमंत्री को लेकर की बेतुकी बातें

ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारतीय सेना ने पाकिस्तान को सबक सिखाया लेकिन फिर...