Home Breaking News मीडिया क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को दिए गए सर्टिफिकेट
Breaking Newsएनसीआरनोएडा

मीडिया क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को दिए गए सर्टिफिकेट

Share
Share

पत्रकार, राजनीतिज्ञ,समाजसेवी और उद्योग जगत ने दीं बधाइयाँ

नोएडा : सैक्टर 29 स्थित नोएडा मीडिया क्लब में रविवार को एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस दौरान नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को जीत का सर्टिफिकेट भी दिया गया,हाल ही में हुए नोएडा मीडिया क्लब के चुनाव में 7 पदों में सभी सदस्य निर्विरोध चुने गए हैं,जिसमें श्री आलोक द्विवेदी को अध्यक्ष, श्री अमित चौधरी को उपाध्यक्ष, श्री जय प्रकाश सिंह को महासचिव, श्री जगदीश शर्मा को सचिव, श्री मनोज वत्स कोषाध्यक्ष और कार्यकारिणी सदस्य के पद पर श्री प्रमोद शर्मा और सुश्री आँचल यादव को निर्विरोध चुना गया हैं, रविवार को मीडिया क्लब में हुए कार्यक्रम में क्लब के सभी सम्मानित पत्रकार साथियों की उपस्थिति में संस्थापक सदस्य और संचालन समिति के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार श्री संजीव यादव की अध्यक्षता में नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को सर्टिफिकेट दिया गया, कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पत्रकार श्री सुरेश चौधरी ने सभी को सम्बोधित करते हुए सभी पदाधिकारियों को बधाई दीं और सभी सदस्यों से कहा की अब सभी सदस्यों को अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए इस क्लब को आगे बढ़ाने का काम किया जाना चाहिए, वहीँ वरिष्ठ पत्रकार श्री विनोद शर्मा ने कार्यक्रम ने आए सभी सम्मानित सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कहा की अब समय है की सभी पत्रकार साथियों को एक साथ मिलकर कार्यकारिणी से साथ काम करना है और एक बार फिर नोएडा मीडिया क्लब को ऊचाईओं तक पहुंचना हैं, इस मौक़े पर नवनियुक्त अध्यक्ष श्री आलोक द्विवेदी ने कहा की कुछ समय से मीडिया क्लब की छवि थोड़ी से खराब हुई थी जिसे नयी कार्यकारिणी सभी सदस्यों के साथ मिलकर क्लब की ख़राब हुई छवि को फिर से सुधारने का काम करेगी, साथ ही आलोक द्विवेदी ने कहा की एक साल के भीतर नयी कार्यकारिणी द्वारा क्लब के सदस्यों की मूलभूत सुविधाओं जैसे चिकित्सा सुविधा, निजी स्कूलों में दाखिला और आवास की व्यवस्था को पटरी पर लाने का काम किया जाएगा।

See also  नहीं थम रहा विवाद, अल्लू अर्जुन के घर पर हमला, हिरासत में 6 लोग, पहरे में 'पुष्पा'

उद्योग जगत,राजनीतिज्ञ और समाजसेवी संस्थाओं ने दीं शुभकामनाएं

नोएडा मीडिया क्लब में हुए कार्यक्रम में ग्रेटर नोएडा मीडिया क्लब के अध्यक्ष श्री आदेश भाटी गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉक्टर महेश शर्मा के प्रतिनिधि श्री संजय बाली, नोएडा एंटरप्रेन्योर एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन मल्हन और उनकी टीम भी पहुंची, जिन्होंने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को पुष्प कुछ देकर सम्मानित किया वहीं नोएडा लोकमंच के अध्यक्ष श्री महेश सक्सेना,उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष श्री विकास जैन,किसान नेता बीसी प्रधान, ओम प्रकाश चौधरी, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता लियाकत चौधरी,सत्येंद्र शर्मा,यतेंद्र शर्मा,पवन शर्मा, विक्रम चौधरी आदि मौजूद रहे, सभी ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को पुष्पगुच्छ देकर शुभकामनाएं दी और नोएडा मीडिया क्लब के आगे बढ़ाने की कामना की।

Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

त्राल के जंगलों में सेना का प्रहार, आतंकियों को घेरा, एक आतंकी ढेर, एनकाउंटर जारी

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ अपनी कार्रवाई जारी रखी है....

Breaking Newsव्यापार

ट्रैवल बुकिंग कैंसिल, व्यापार को भी NO… PAK के दोस्त तुर्की-अजरबैजान को अब होगा तगड़ा नुकसान

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान का साथ देना उसके दोस्त तुर्किए को अब...

Breaking Newsखेल

धर्मशाला मैच रद्द होने के बाद जेक फ्रेजर मैकगर्क सदमे में थे: कोच शैनन यंग

बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के समयानुसार शाम 6 बजे के आसपास, जेक फ्रेजर-मैकगर्क...