नोएडा। नोएडा सेक्टर-18 के ओसियन कॉम्प्लेक्स की बीमा कंपनी में काम करने वाले कर्मी को चाय ठंडी लाने पर टोकना भारी पड़ गया। इससे चाय लाने वाले ने नाराज होकर कंपनी कर्मी के सिर में केतली दे मारी। घायल कर्मी को अस्पताल जाकर सिर में टांके लगवाने पड़े। उसके बेटे ने चाय वाले के खिलाफ चोट पहुंचाने, धमकी व अपमान करने की धाराओं में नोएडा सेक्टर 20 थाने में मामला दर्ज कराया है। उधर, पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मूलरूप से प्रयागराज के ठोकरी गांव में रहने वाले संजय सिंह नोएडा सदरपुर कॉलोनी में किराये पर रहते हैं। वह नोएडा सेक्टर 18 के ओसियन कॉम्प्लेक्स स्थित स्टार कंपनी में काम करते हैं। संजय सिंह शुक्रवार को कार्यालय में थे। कार्यालय में काम करने वाला रामप्रकाश दोपहर करीब सवा 12 बजे चाय लेकर आया था। चाय ठंडी होने को लेकर संजय ने कुछ कहा तो रामप्रकाश अभ्रदता करने लगा।
विरोध करने पर रामप्रकाश आग बबूला हुआ
इसका विरोध करने पर रामप्रकाश आग बबूला हो गया। उसने अपना आपा खोकर संजय के सिर पर ही केतली दे मारी। संजय सिर में चोट लगने से लहूलुहान हो गए। जानकारी मिलने पर संजय का बेटा शिवम मौके पर पहुंचा। संजय का सरकारी अस्पताल ले जाकर उपचार कराया। पुलिस से शिकायत की। थाना प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ल ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।