मुंबई: भारतीय फिल्म इंडस्ट्री ने पर्दे के पीछे के अपने सबसे प्रतिभाशाली कलाकारों में से एक मशहूर मेकअप आर्टिस्ट विक्रम गायकवाड़ का शनिवार, 10 मई को मुंबई में निधन हो गया. उनके निधन से मेकअप आर्टिस्टी के एक ऐसे युग का अंत हो गया है, जहां उनके हुनर ने अनगिनत फिल्मी किरदारों को स्क्रीन लीजेंड में बदल दिया. इस खबर से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई और आमिर खान, रणवीर सिंह, मृणाल ठाकुर समेत कई मशहूर हस्तियों ने उनके निधन पर शोक जताया.
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता मेकअप आर्टिस्ट विक्रम गायकवाड़ को फिल्म ’83’, ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’, ‘दंगल’ और ‘पोन्नियिन सेलवन’ जैसी फिल्मों में उनके काम के लिए जाना जाता है. शनिवार को मुंबई के एक अस्पताल में विक्रम का निधन हो गया. विक्रम के निधन की पुष्टि उनके छोटे भाई ने किया.
विक्रम के के छोटे भाई डॉ. प्रसन्ना परांजपे ने मीडिया को बताया, “उन्हें तीन दिन पहले ब्लड प्रेशर की समस्या के कारण पवई के हीरानंदानी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. आज (10 मई की) सुबह करीब 8:30 बजे उनका निधन हो गया. उनका ब्लड प्रेशर कम रहा था, जिसके कारण हम उन्हें बचा नहीं पाए. हालांकि जब वह यहां एडमिट हुए तब वह ठीक थे.हमें यह बिल्कुल उम्मीद नहीं थी कि वह इतनी जल्दी चल बसेंगे.’
अनुष्का शर्मा-सोनम कपूर
आज 11 मई को अनुष्का शर्मा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक एक आर्टिकल पोस्ट साझा किया है और कैप्शन में लिखा है, ‘RIP दादा, ओम शांति.’ वहीं, सोनम कपूर ने भी विक्रम गायकवाड़ के निधन पर शोक जताया है.
सोनम कपूर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक आर्टिकल साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘ओम शांति विक्रम दादा. मुझे बिट्टू, आयत और बहुत कुछ बनाने के लिए और आपके प्यार और सपोर्ट के लिए थैंक्यू.’
परिणीति चोपड़ा
परिणीति चोपड़ा ने विक्रम की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, हमारे लीजेंडरी विक्रम दादा. आपकी आत्मा को शांति मिले. आपके साथ काम करना, आपसे सीखना, आपका जादू देखना सम्मान की बात थी. हमेशा आपके प्रति आदरभाव रहेगा.’
आमिर खान
विक्रम गायकवाड़ के निधन से पूरा हिंदी सिनेमा शोक में डूबा हुआ है. गायकवाड़ के साथ कई प्रोजेक्ट में काम कर चुके आमिर खान ने एक लंबा नोट लिखा जिसे उनकी टीम ने जारी किया है. नोट में लिखा है, ‘हम बहुत दुख के साथ लीजेंडरी मेकअप आर्टिस्ट विक्रम गायकवाड़ को अलविदा कह रहे हैं. मुझे उनके साथ दंगल, पीके और रंग दे बसंती जैसी फिल्मों में काम करने का सौभाग्य मिला. वह अपने हुनर के सच्चे उस्ताद थे और उनके काम ने कई एक्टर को यादगार किरदारों में बदल दिया जो स्क्रीन पर हमेशा के लिए जिंदा रहेंगे.’
रणवीर सिंह
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर विक्रम की एक तस्वीर शेयर की. मोनोक्रोम फोटो के साथ उन्होंने लिखा, ‘दादा’ और इसे कबूतर, टूटे हुए दिल और हाथ जोड़े हुए कई इमोटिकॉन्स से जोड़े.
वरुण धवन
वरुण धवन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर विक्रम गायकवाड़ को याद करते हुए लिखा, ‘मुझे बदलापुर में विक्रम गायकवाड़ सर के साथ काम करने का सौभाग्य मिला, उन्होंने मेरे लुक को हर बारीकी से डिजाइन करने में मेरी मदद की. एक सच्चे जादूगर जिन्होंने भारतीय सिनेमा को आगे बढ़ाया. थैंक्यू धन्यवाद दादा. ओम शांति.’
मृणाल ठाकुर
मृणाल ठाकुर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर विक्रम गायकवाड़ के निधन का एक आर्टिकल पोस्ट किया है और कैप्शन में टूटे हुए दिल के साथ लिखा है, ‘विक्रम दादा. मुझे सच में यकीन नहीं हो रहा है इस बात पर.’
विवेक अग्निहोत्री
फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री ने दिवंगत मेकअप आर्टिस्ट विक्रम की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए उनकी कला की सराहना की. विवेक ने अपने एक्स हैंडल पर विक्रम की तस्वीर साझा करते हुए लिखा है, ‘ओम शांति. विक्रम गायकवाड़ एक लीजेंडरी मेकअप आर्टिस्ट थे और रियलिस्टिक इंडियन सिनेमा के लिए एक असेट यानी संपत्ति थे. उन्होंने सिर्फ मेकअप ही नहीं किया, जिसे अक्सर एक्टर्स को ग्लैमरस दिखाने के तरीके के रूप में देखा जाता है, उन्होंने किरदारों को गढ़ा और उन्हें एक सच्चे कलाकार की तरह आत्मा दी. मुझे उनके क्राफ्ट को करीब से देखने का सौभाग्य मिला. जैसा कि मैं हमेशा कहता हूं, कलाकार कभी नहीं मरते.’
विक्रम गायकवाड़ का फिल्मी करियर
विक्रम गायकवाड़ का काम हिंदी, मराठी और दक्षिण भारतीय फिल्मों जैसे ’83’, ‘शकुंतला देवी’, ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’, ‘संजू’, ‘दंगल’, ‘पीके’, ‘3 इडियट्स’, ‘ओमकारा’, पानीपत, बेल बॉटम, उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक, ब्लैकमेल, ‘बालगंधर्व’, ‘कट्यार कलजात घुसाली’, ‘पोन्नियिन सेलवन, ‘सुपर 30’, ‘केदारनाथ’, ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ और ‘द लीजेंड ऑफ भगत सिंह’ और ‘ओ कधल कनमनी’ तक फैला हुआ है.
राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित हो चुके हैं विक्रम गायकवाड़
विक्रम गायकवाड़ को 2010 में एक बंगाली फिल्म ‘मोनेर मानुष’ के लिए बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने यह पुरस्कार रिकॉर्ड सात बार जीता था.