नोएडा। सोरखा गांव में रहने वाले व्यक्ति ने जमीन बेचकर बेटी की शादी में दो करोड़ रुपये खर्च किया। शादी के कुछ दिनों बाद ही दामाद के शादीशुदा होने का पता चला। उनकी बेटी ने विरोध किया तो ससुराल पक्ष के लोगों ने उल्टे अतिरिक्त दहेज में फ्लैट व फॉर्च्यूनर कार की मांग कर दी।
आरोप है कि मांग पूरी नहीं होने पर मारपीट कर हत्या करने का प्रयास किया। महिला ने पति समेत नौ के खिलाफ चोट पहुंचाने, हत्या का प्रयास, क्रूरता करने, दूसरा विवाह करने व दहेज उत्पीड़न की धाराओं में सेक्टर 113 थाने में मामला दर्ज कराया है। सोरखा गांव की काजल की शादी फरवरी 2025 में पर्थला खंजरपुर गांव के कमल से हुई थी।
विरोध करने पर काजल के साथ हुई मारपीट
काजल के ससुराल पहुंचने पर पता चला कि कमल पहले से शादीशुदा है। महिला ने पति, ससुराल वाले और रिश्ता कराने वालों से बातचीत की तो डराने धमकाने लगे। कम दहेज का राग अलापने लगे और अतिरिक्त दहेज की मांग की। आरोप है कि चार मई को महिला के विरोध करने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने मारपीट की। फांसी का फंदा लगाकर जान से मारने का प्रयास किया।
नोएडा सेक्टर 113 थाने में दर्ज कराया मामला
स्वजन मौके पर पहुंचे तो ससुराल पक्ष के लोग भाग गए। महिला ने स्वजन के साथ सेक्टर 113 थाने जाकर शिकायत दी। थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर पति कमल समेत संजय, महेंद्री, कुलदीप, कपिल, लोकेश, पिंटू, टीटू व प्रह्लाद के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।