नोएडा: पाकिस्तान से अपने चार बच्चों के साथ भारत आईं सीमा हैदर लगातार चर्चा में बनी रहती हैं। पहलगाम आतंकी हमले के बाद जब देश में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को वापस उनके वतन भेजा जाने लगा तो सीमा हैदर को भी वापस भेजने की मांग उठी। सीमा हैदर सामने आईं और बोलीं कि भले ही वह पाकिस्तान की बेटी हों पर अब वह भारत की बहू हैं। अगर उन्हें पाकिस्तान वापस भेजा गया तो कट्टरपंथी उनकी हत्या कर देंगे। इस बीच, सोशल मीडिया पर सीमा के पुराने वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें वह ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद और भारत जिंदाबाद’ के नारे लगा रही हैं।
इस वीडियो में सीमा हैदर तिरंगा कलर की साड़ी पहने हुए हैं। साथ ही माथे पर जय माता दी की चुनरी भी बांध रखा है। कानों में लंबे झुमके और गले में हार लटकाए सीमा देशभक्ति से ओत- प्रोत नजर आ रही हैं। उनके बच्चे भी साथ में दिख रहे हैं। सभी लोग पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं।
ऑपरेशन सिंदूर पर नहीं बोलीं सीमा हैदर
हालांकि, ऑपरेशन सिंदूर के बाद से अब तक सीमा हैदर का कोई बयान सामने नहीं आया है। दरअसल, कुछ दिन पहले गुजरात के रहने वाले एक शख्स ने घर में जबरन घुसकर सीमा हैदर पर हमला करने की कोशिश की थी। उसके बाद से सीमा और परिवार के सभी सदस्यों ने मीडिया से दूरी बना ली है। तेजस जॉनी नामक हमलावर को पुलिस मानसिक रूप से बीमार बता रही है। इस घटना के बाद से सीमा हैदर और परिजन डर गए हैं।