नोएडा: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में हल्की हवाओं के साथ शुरू हुई बारिश ने मौसम सुहाना कर दिया। आंधी के बाद शुरू हुई बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। रुक-रुक हो रही झमाझम बारिश से नोएडा और ग्रेटर नोएडा की सड़कों पर लोगों ने भीग कर आनंद लिया। मंगलवार दोपहर बाद शाम को अचानक मौसम ने अपना तेवर बदल लिया।
जिले के कुछ इलाकों में कुछ देर हुई बारिश के दौरान कई इलाकों की लाइट गुल हो गई। मंगलवार दोपहर बाद नोएडा में कई इलाकों में बारिश ने दस्तक दी। मध्यम हवाओं में शुरू हुई बारिश में लोगों ने ठंडे मौसम का लुत्फ उठाया। बारिश आने से पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी की मार झेल रहे लोगों को राहत मिली है। वहीं, ग्रेटर नोएडा की बात करें तो मंगलवार की शाम करीब 5:00 बजे बारिश के साथ ओलो से मौसम सुहाना हो गया। लोगों का कहना है कि पिछले कई दिनों से ज्यादा गर्मी पड़ रही थी। अचानक आंधी के साथ आई बारिश में ओले भी पड़े।
यहां गिरे ओले
ग्रेटर नोएडा के बिलासपुर, दनकौर, दादरी और जारचा समेत कई जगहों पर ओले पड़े हैं। लोगों का कहना है कि ओलो से कोई नुकसान नहीं हुआ है। वहीं, गर्मी से राहत मिली है। देर शाम करीब साढ़े छह बजे फिर शुरू हुई बारिश से शहरवासी खुशी से झूम उठे। ग्रेटर नोएडा के कई इलाकों में बारिश का आनंद उठाने लोग अपने घरों से बाहर निकल पड़े। बारिश की वजह से जिले में कई जगहों पर जाम की भी स्थिति उत्पन्न हो गई।
ग्रेटर नोएडा के देहात क्षेत्रों में रह रहे स्थानीय लोगों का कहना है कि ओलावृष्टि से कोई नुकसान नहीं हुआ। यह बारिश किसानों के लिए फायदेमंद साबित हुई है। आज अचानक आई बारिश से आगामी फसल की सिंचाई हो गई है। इस बारिश से किसान खुश नजर आ रहे है।