Home Breaking News त्राल के जंगलों में सेना का प्रहार, आतंकियों को घेरा, एक आतंकी ढेर, एनकाउंटर जारी
Breaking Newsराष्ट्रीय

त्राल के जंगलों में सेना का प्रहार, आतंकियों को घेरा, एक आतंकी ढेर, एनकाउंटर जारी

Share
Share

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ अपनी कार्रवाई जारी रखी है. त्राल के नादिर गांव में आज सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर है. सूत्रों के अनुसार, इलाके में जैश-ए-मोहम्मद के दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका है. यह एनकाउंटर त्राल के नादिर गांव में चल रहा है और सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है.

पुलवामा में 48 घंटे में यह दूसरा एनकाउंटर है. इससे पहले मंगलवार को शोपियां में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को ढेर कर दिया था. यह लगातार हो रही मुठभेड़ें घाटी में सक्रिय आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की मुस्तैदी को दर्शाती हैं.

शोपियां में ‘ऑपरेशन केलर’ में लश्कर के तीन आतंकी ढेर

शोपियां में सुरक्षाबलों के विशेष अभियान, जिसे ‘ऑपरेशन केलर’ नाम दिया गया था, के तहत लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को मार गिराया गया था. इन आतंकियों को सुरक्षाबलों ने जिनपथेर केलर इलाके में घेर लिया था. मारे गए आतंकियों में से एक की पहचान शाहिद कुट्टे के रूप में हुई थी, जो शोपियां का ही रहने वाला था. वह 8 मार्च 2023 को लश्कर में शामिल हुआ था. उस पर 18 मई, 2024 को हीरपोरा, शोपियां में बीजेपी सरपंच की हत्या में शामिल होने का आरोप था. दूसरे आतंकवादी की पहचान अदनान शफी डार के रूप में हुई, जो वंडुना मेलहोरा, शोपियां का निवासी था. वह 18 अक्टूबर, 2024 को लश्कर में शामिल हुआ था. वह 18 अक्टूबर, 2024 को शोपियां में गैर स्थानीय मजदूर की हत्या में भी शामिल था.

इन आतंकियों के मारे जाने से सुरक्षाबलों को काफी राहत मिली है क्योंकि ये कई आतंकी गतिविधियों में शामिल थे.

See also  CM योगी आदित्यनाथ की मनोकामना हुई पूरी, बद्रीनाथ में दर्शन के बाद पहुंचे केदारनाथ

पहलगाम हमले के गुनहगारों की तलाश जारी

हाल ही में पहलगाम में हुए हमले, जिसमें पर्यटकों की जान चली गई थी, के बाद सुरक्षाबलों ने कार्रवाई तेज कर दी है. पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों के पोस्टर शोपियां के कई इलाकों में लगाए गए थे. सुरक्षाबलों ने आतंकियों की सूचना देने वाले को 20 लाख रुपये इनाम देने का भी ऐलान कर रखा है. सेना ने पहलगाम में मासूम पर्यटकों की मौत के गुनहगार पाकिस्तानी आतंकियों की तलाश तेज कर दी है.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

ट्रैवल बुकिंग कैंसिल, व्यापार को भी NO… PAK के दोस्त तुर्की-अजरबैजान को अब होगा तगड़ा नुकसान

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान का साथ देना उसके दोस्त तुर्किए को अब...

Breaking Newsखेल

धर्मशाला मैच रद्द होने के बाद जेक फ्रेजर मैकगर्क सदमे में थे: कोच शैनन यंग

बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के समयानुसार शाम 6 बजे के आसपास, जेक फ्रेजर-मैकगर्क...