Home Breaking News अल्मोड़ा में गैस पाइप फटने से डेयरी शॉप में धधकी आग
Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

अल्मोड़ा में गैस पाइप फटने से डेयरी शॉप में धधकी आग

Share
Share

अल्मोड़ा: एलआरसाह रोड पर चांदनी चौक के पास एक निजी दूध की डेयरी में भीषण आग लग गई. रिहायशी क्षेत्र में आग लगने से अफरा तफरी का माहौल हो गया. आग से पूरी डेयरी पूरी तरह खाक हो गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर तुरंत फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस दौरान दो लोग आग में झुलस भी गए. जिनका उपचार अस्पताल में किया जा रहा है.

अल्मोड़ा के चांदनी चौक में गोपाल सिंह सांगा की दूध की डेयरी में दूध लेने के लिए लोगों की लाइन लगी हुई थी. इस दौरान अचानक डेयरी में आग लग गई. आग लगने का कारण गैस सिलेंडर से गैस लीक होना बताया का रहा है. आग लगने से डेयरी मालिक गोपाल सिंह सांगा और उनका पुत्र रविन्द्र आग को बुझाने की कोशिश करने लगे. इस दौरान वह आंशिक रूप से झुलस गए. दोनों को अस्पताल भेजा गया.

इधर आग लगने की सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद बामुश्किल आग पर काबू पाया गया. आग की लपटे इतनी विकराल थी कि दुकान के ऊपर हिस्से तक पहुंच गई. आग की विभीषिका को देखते हुए इसे बुझाने के लिए फायर बिग्रेड की तीन गाड़िया मौके पर पहुंची. अग्निशमन अधिकारी महेश कुमार ने बताया सुबह चांदनी चौक में विकास मेघा मार्ट के पास आग लगने की सूचना मिली. जिसके बाद तुरंत तीन गाडियों के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा लकड़ी के बने दो मंजिले मकान में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया था. समय रहते अगर इस पर काबू नहीं पाया जाता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था. उन्होंने बताया दुकान के अंदर चार सिलेंडर भरे हुए थे. डेयरी मालिक गोपाल सिंह ने सिलेंडर लीक होने के कारण आग लगना बताया.

See also  ग्रेटर नोएडा में धारदार हथियार से पत्नी ने की पति की हत्या

एफएसओ ने बताया कि इस आग लगने की दौरान दुकान मालिक सहित एक और झुलस गए. जिनका उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है. दुकान में रखा सभी समान पूरी तरह जल कर खाक हो गया है. इधर जिला अस्पताल के पीएमएस एचसी गढ़कोटी ने बताया गोपाल सिंह सांगा 37 प्रतिशत और उनका पुत्र रविन्द्र 20 प्रतिशत तक झुलसे हैं. उनका उपचार किया जा रहा है.

Share
Related Articles
Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

यात्रा मार्ग पर 25 स्थानों पर मिल रही ई चार्जिंग की सुविधा

श्रीनगर। चारधाम यात्रा को पर्यावरण अनुकूल बनाने के लिए, प्रदेश सरकार ने इस...