Home Breaking News छुट्टी मांगने पर 20 थप्पड़ मारने का सुनाया फरमान, मालिक बोला- और मार, मेरे मन को शांति नहीं मिली
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

छुट्टी मांगने पर 20 थप्पड़ मारने का सुनाया फरमान, मालिक बोला- और मार, मेरे मन को शांति नहीं मिली

Share
Share

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक खुद को थप्पड़ मारता दिख रहा है. युवक एक ट्रक ड्राइवर है. बताया जा रहा है कि जब ड्राइवर ने छुट्टी मांगी तो मालिक ने उसे 31 थप्पड़ की तालिबानी सजा सुनाई. वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए पुलिस मामले की जांच कर रही है.

वीडियो में दिख रहा है कि युवक एक कमरे में खड़ा है. वह कमरा ऑफिस जैसा दिखाई दे रहा है. ट्रक ड्राइवर को उसका मालिक छुट्टी पर जाने को लेकर डरा धमका रहा है. इसके बाद ड्राइवर को उसने खुद के द्वारा अपने गाल पर थप्पड़ मारने को कहा. वीडियो में ट्रक ड्राइवर अपने गाल पर थप्पड़ मारते हुए दिख रहा है. थप्पड़ मारने के बाद वह रुकता है तो मालिक कहता है कि अभी मन नहीं भरा, फिर खुद को थप्पड़ मारो. इसके बाद ड्राइवर फिर से अपने आप को थप्पड़ मारने लगता है.

31 थप्पड़ों की सजा

जब थप्पड़ों की संख्या 31 हुई, तब जाकर ड्राइवर की सजा पूरी हुई. ये सजा सिर्फ उसे छुट्टी मांगने को लेकर दी गई थी. बहरहाल, ड्राइवर अपने घर कानपुर चला गया. ऐसा बताया जा रहा है कि इस मामले में पीड़ित ड्राइवर ने कानपुर पुलिस में तहरीर दी है. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग

वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोग आरोपी मालिक के खिलाफ पुलिस से सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. मुजफ्फरनगर पुलिस इस वीडियो को संज्ञान में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है. गौरतलब है कि ट्रक ड्राइवर का मालिक (कारोबारी) पहले भी कई मामलों में चर्चाओं में रह चुका है.

See also  ताले बनाने के बाद, अब अलीगढ़ भारतीय सीमा करेगा सुरक्षित : PM मोदी
Share
Related Articles
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से विभिन्न अधिकारियों ने की मुलाकात

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से आज राजभवन में उत्तर...

Breaking Newsराष्ट्रीय

तुर्की की कंपनी पर एक्शन, सरकार ने नहीं दी सुरक्षा मंजूरी, अब देश के सभी एयरपोर्ट से होगी छुट्टी!

नई दिल्ली: सिविल एविएशन को प्रभावित करने वाले एक बेहद महत्वपूर्ण निर्णय में...