अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की सुपरहिट कॉमेडी फ्रेंचाइजी हेरा फेरी को लेकर हैरान करने वाली खबर आई है. इस फिल्म में परेश रावल के बाबूराव गणपतराव आप्टे का कैरेक्टर उनके फैंस बेहद पसंद करते हैं. फिल्म को लेकर डायरेक्टर प्रियदर्शन ने जनवरी 2025 में पुष्टि कर दी थी कि इसका तीसरा पार्ट ऑफिशियली शुरू हो चुका है.
इसके बाद फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ गई जब उन्हें पता चला कि इसमें वही तिकड़ी वापस आ रही हैं. यानी अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की तिकड़ी.
परेश रावल फिल्म से बाहर
बॉलीवुड हंगामा से खुद परेश रावल ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि वो अब हेरी फेरी की तीसरी किस्त में नहीं दिखने वाले. उन्होंने फिल्म से उनके बाहर जाने के सवाल पर कहा, “हां, ये सच है.”
फिल्म क्रिटिक सुमित कादेल ने भी सोशल मीडिया पोस्ट कर इस बारे में जानकारी दी है और बताया है कि परेश रावल ने क्रिएटिव डिफरेंसेस के चलते फिल्म से किनारा कर लिया है.
परेश रावल की वापसी की है उम्मीद
बॉलीवुड हंगामा ने अपने अंदरूनी सूत्र को कोट करते हुए लिखा है, ”एक समय ऐसा भी था जब अक्षय कुमार 2022 में फिल्म से बाहर हो गए थे. अक्षय फिल्म की जान हैं इसलिए इस खबर से फैंस का दिल टूट गया था. लेकिन शुक्र है कि उनकी फिर से वापसी हो गई है. इसे देखते हुए हमें उम्मीद है कि परेश रावल भी फिल्म में दोबारा वापसी कर सकते हैं.”
हेरा फेरी सीरीज के बारे में
कल्ट कॉमेडी हेरा फेरी सीरीज की पहली फिल्म साल 2000 में और दूसरी 2006 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म के हर कैरेक्टर चाहे वो राजू हो या फिर बाबूराव गणपतराव आप्टे आज भी लोगों को याद हैं. सबसे खास बात ये है कि इंटरनेट की दुनिया में सबसे ज्यादा मीम्स भी इसी फिल्म के कैरेक्टर्स पर बनते हैं.