Home उत्तरप्रदेश भा०की०यू० (लोक शक्ति) ने कानपुर जिले में किया संगठन का विस्तार……….
उत्तरप्रदेशग्रेटर नोएडा प्राधिकरणप्राधिकरण

भा०की०यू० (लोक शक्ति) ने कानपुर जिले में किया संगठन का विस्तार……….

Share
Share

आज दिनांक 8 8 2019 को जेवर कैंप कार्यालय पर भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति की बैठक में राष्ट्रीय पदाधिकारियों के द्वारा जिला कानपुर देहात की कार्यकारिणी मनोनीत की गई जिसमें राघवेंद्र सिंह गौर को जिला अध्यक्ष उपेंद्र कुमार शुक्ला को युवा जिला अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह को वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष श्री घनश्याम तिवारी एडवोकेट को वरिष्ठ जिला मंत्री श्री लाल मोहम्मद को कोषाध्यक्ष श्री सुनील कुमार यादव को जिला महा सचिव श्री मोहम्मद सलीम को जिला संगठन मंत्री श्री अशोक कुमार को जिला कार्यकारिणी सदस्य गोविंद कठेरिया जिला प्रचार मंत्री श्री जसोदा देवी को जिला महिला कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती कमला देवी को जिला महिला कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती बबली देवी श्री राम शंकर श्री अप्पे शुक्ला श्री जुड़ा वन सिंह श्रीमती सुषमा पाल श्रीमती शशि सिंह श्रीमती कांति देवी श्रीमती रमा देवी श्रीमती पप्पी सिंह श्री असगरी बेगम इन सभी को सर्व सम्मति से कानपुर जिले देहात पर मनोनीत किया जाता है आशा की जाती है कि यह सब भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के नीति निर्देशों पर चलते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे तथा गरीब असहाय की निस्वार्थ भाव से सेवा करेंगे ऐसी कामना की जाती है धन्यवाद आज्ञा से राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर श्योराज सिंह भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति

See also  बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में दो आरोपी घायल
Share
Related Articles