Home Breaking News भाजपा की वर्चुअल जनसंदेश रैली: कार्यकर्ताओं में नरेंद्र सिंह तोमर ने भरा जोश, कहा…
Breaking Newsउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

भाजपा की वर्चुअल जनसंदेश रैली: कार्यकर्ताओं में नरेंद्र सिंह तोमर ने भरा जोश, कहा…

Share
Share

गोरखपुर। भाजपा की वर्चुअल जनसंदेश रैली को लेकर लोगों में खासी उत्सुकता देखी गई। गोरक्ष व काशी प्रांत की वर्चुअल रैली में बतौर मुख्य वक्ता केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सरकार की उपलब्धियां बताकर भाजपाइयों में जोश भरा। उन्होंने कहा कि हमने देश में कोरोना वायरस के सामुदायिक विस्तार को रोकने में सफलता प्राप्त की। स्वास्थ्य सुविधाएं बढाने का कार्य किया। प्रतिकूल परिस्थितियों में अपने मानवीय दायित्वों का निर्वहन किया। कोरोना के रोकथाम को हिन्दुस्तान की रणनीति का अनुसरण दुनिया के तमाम देशों ने किया।

विकास के नए आयाम गढ़ रही है भाजपा

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता का परिणाम है कि भारत की साख अन्य देशों में बढ़ी है। भाजपा की सरकार बनने से पूर्व प्रदेश में कई दलों की सरकारें रहीं। उन्होंने प्रदेश को इतने बड़े जख्म दिये हैं कि उसकी निंदा में शब्द कम पड़ जाएं। प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति के सरोकार की लड़ाई लडऩे का काम हमारी सरकारें करती हैं। विकास का एक नया आयाम भारतीय जनता पार्टी की सरकारों ने खड़ा किया है।

यूपी का स्‍वर्णिम काल

वर्चुअल रैली में उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य ने कहा कि छह वर्ष का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यकाल और तीन वर्ष का उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यकाल स्वर्णिम काल है। देश के एक-एक व्यक्ति की चिंता हमारी सरकारों ने की है। गोरखपुर क्षेत्र के अध्यक्ष डॉ. धर्मेन्द्र सिंह लखनऊ में रैली के मंच पर मौजूद रहे। गोरखपुर में सभी भाजपा कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों ने अपने घरों पर मोबाइल, लैपटॉप एवं स्मार्ट टीवी के जरिये यूट्यूब  फेसबुक एवं ट्विटर पर रैली को देखा और सुना।

See also  05 May 2024 Ka Panchang: जानिए रविवार का पंचांग, राहुकाल, शुभ मुहूर्त और सूर्योदय-सूर्यास्त का समय

अलग-अलग स्थानों पर लोगों के साथ मौजूद रहे भाजपाई

महानगर के विभिन्न स्थानों पर कुछ समुदाय के लोगों के साथ भाजपा महानगर के पदाधिकारियों ने मोबाइल के माध्यम से फिजिकल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए रैली में नेताओं का संबोधन सुना। पूर्व केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री व राज्यसभा सदस्य शिवप्रताप शुक्ल ने उदया पब्लिक स्कूल में कालोनी के लोगों के साथ, जिला अध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष डॉ. सत्येंद्र सिन्हा ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता व क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी बृजेश राम त्रिपाठी ने मिर्जापुर चौराहे पर पल्लेदारों के साथ,  विक्की कुकरेजा ने दुर्गा मंदिर जटाशंकर पर सिंधी समाज के लोगों के साथ, जगनैन सिंह नीटू ने जटाशंकर पर पंजाबी समाज के लोगों के साथ वर्चुअल रैली का सजीव प्रसारण देखा।

पूर्व महानगर अध्यक्ष ने दोहराया नरेंद्र सिंह तोमर का संकल्‍प

भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव अपने आवास पर पतंजलि योगपीठ के सदस्यों के साथ भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की वर्चुअल जनसंवाद रैली में फेसबुक लाइव के माध्यम से सम्मिलित हुए।

 

इस दौरान उपस्थित सभी लोगों ने श्री तोमर द्वारा कहे गए संकल्प को भी दोहराया। पूर्व महानगर अध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव के साथ पतंजलि योगपीठ के उपेंद्र पाठक, आनंद पाठक, संतोष जायसवाल, रमेश दुबे, अनिल तिवारी उपस्थित रहे।

यह लोग भी रहे शामिल

राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अंजू चौधरी, व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष पुष्पदंत जैन, महानगर संयोजक पीयूष मिश्रा, महानगर उपाध्यक्ष बृजेश मणि मिश्र, अंबिकेश धर दूबे, धीरेंद्र जायसवाल, डा. गिरजेश दत्त पांडेय, निकेत नारायण सेवक पांडेय, प्रेमनाथ शुक्ल, शशिकांत सिंह, अजय श्रीवास्तव, जितेंद्र वर्मा पल्लू, इंद्रमणि उपाध्याय, ओमप्रकाश शर्माां, दयानंद शर्मा, वीरेंद्र नाथ पांडेय, अच्युतानंद शाही, रणविजय शाही, राकेश मोहन, कैप्टन ओम प्रकाश यादव, डॉ विनय मिश्र, वीरेंद्र नाथ पांडेय, संतोष सिंह, मदन अग्रहरि, डॉ. प्रवीण त्रिपाठी समेत तमाम भाजपाइयों ने अलग-अलग स्थानों पर वर्चुअल रैली को देखा और सुना।

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...

Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज ने उड़ाया ड्रोन, 29 मिनट में 35 KM दूर कोटाबाग CHC पहुंचाई दवा

हल्द्वानी: उत्तराखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक और क्रांतिकारी कदम उठाते हुए मेडिकल...

Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...