Home Breaking News Apple iPhone 12 आएगा बिना चार्जर और ईयरफोन के
Breaking Newsव्यापार

Apple iPhone 12 आएगा बिना चार्जर और ईयरफोन के

Share
Share

नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Apple के अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज iPhone 12 को लेकर रोजाना खुलासे हो रहे हैं। हालिया लीक्स रिपोर्ट में दावा किया गया है कि iPhone 12 मॉडल को बिना पावर अडॉप्टर और Earpods के साथ लॉन्च किया जा सकता है। Apple की तरफ से 20W के पावर अडॉप्टर और Earpods की बिक्री अलग होगी। दरअसल iPhone 12 की प्रोडक्शन कॉस्ट में 5G सपोर्ट की वजह से इजाफा हो गया है। ऐसे में कंपनी नए iPhone 12 मॉडल को पिछले iPhone 11 मॉडल के प्राइस प्वाइंट में पेश करने की कोशिश में है। ऐसे में Apple की तरफ से पावर अडॉप्टर और Earpods की अलग से बिक्री होगी।

Mac Rumors की खबर के मुताबिक iPhone 12 मॉडल में एक मात्र एक्सेसरीज के तौर पर लाइटनिंग USB-C टाइप केबल दिया जा सकता है। एनालिस्ट Ming-Chi Kuo के मुताबिक Apple की तरफ से इस साल के बाद से सेकेंड जेनेरेशन स्मार्टफोन iPhone SE के साथ दिए जाने वाले 12W पावर अडॉप्टर को बंद किया जा सकता है। लेकिन करेंट जेनरेशन 10.2 इंच iPad, iPad Air और iPad mini के साथ 12W का पावर अडॉप्टर दिया जाता रहेगा। kuo की रिपोर्ट के मुताबिक Apple नए 20W पावर एडॉप्टर की बिक्री iPhone के ऑप्शनल एक्सेसरीद के तौर पर जारी रखेगा। लेकिन इस साल के बाद मौजूदा 5W और 18W के पावर अडॉप्टर के प्रोडक्शन को बंद कर देगा। रिपोर्ट के मुताबिक नया 20W का पावर अडॉप्टर 18W वर्जन की तरह ही होगा, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के लिए USB-C टाइप पावर डिलीवरी के साथ आएगा।

See also  सेना दिवस की हार्दिक बधाई मां भारती की रक्षा में पल-पल मुस्तैद देश के सैनिकों और उनके परिजनों को: मोदी

लीक के मुताबिक iphone 12 5G फ्लैगशिप स्मार्टफोन को 50 हजार रुपए के शरुआती प्राइस प्वाइंट में पेश किया जा सकता है। इसके अलावा iPhone के Pro मॉडल को भी इसी साल पेश किया जाएगा, जो नए LiDAR सेंसर के साथ आएगा। iPhone 12 सीरीज के अब तक सामने आए लीक्ड रिपोर्ट्स पर नजर डालें तो इसे चार वेरिएंट्स- iPhone 12, iPhone 12 Max, iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max 5G में लॉन्च किया जा सकता है।

लीक रिपोर्ट्स पर नजर डालें तो इसे चार वेरिएंट्स- iPhone 12, iPhone 12 Max, iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max 5G में लॉन्च किया जा सकता है। iPhone 12 में 5.4 इंच की स्क्रीन दी जा सकती है। वहीं, iPhone 12 Pro और iPhone 12 Max में 6.1 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है। जबकि, iPhone 12 Pro Max में 6.7 इंच की स्क्रीन दी जा सकती है। JinStore द्वारा शेयर किए गए CAD डिजाइन में फोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेट-अप देखा जा सकता है। सभी मॉडल के फ्रंट पैनल में चार होल्स देखने को मिल सकते हैं। जिसमें सेल्फी कैमरा, फेस अनलॉक सेंसर, प्राक्सिमिटी सेंसर, लाइट सेंसर आदि दिए जा सकते हैं। इस सीरीज को iOS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च किया जा सकता है। साथ ही, डिवाइस में कई बड़े अपग्रेड्स देखने को मिल सकते हैं, जिनमें नेटवर्क अपग्रेड्स भी शामिल हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...